Auto Expo 2020 Kia Carnival Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने आज दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आयोजित एशिया के सबसे बड़े मोटर शो Auto Expo 2020 में अपनी बहुप्रतीक्षित कार Kia Carnival को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस MPV की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 24.95 रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 33.95 लाख रुपये है।
अपने सेग्मेंट में नई Kia Carnival प्रीमियम रेंज की एमपीवी है और इसके बाजार में आने के बाद इस सेग्मेंट की दिग्गज Toyota Innova की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं। Kia Seltos के बाद ये एमपीवी कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में दूसरी गाड़ी है। इसके कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) रूट से भारत लाया गया है। कंपनी ने इसे बतौर फ्लैगशिप मॉडल पेश किया है।
ग्लोबल मार्केट में ये MPV पहले से ही मौजूद है, इसे कंपनी ने तीन अलग अलग वैरिएंट में पेश किया है। जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज और लिमोजीन शामिल है। इतना ही नहीं, ये एमपीवी 7, 8 और 9 सीटों के विकल्प के साथ बाजार में उतारी गई है। इसके टॉप वैरिएंट लिमोजीन में कंपनी ने 7 सीटों का विकल्प दिया है और इसके दूसरे पंक्ति में भी दो कैप्टन सीट दिए हैं।
फीचर्स: Kia Carnival में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट, LED हेडलैंप, फॉग लैंप टेल लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, लैपटॉन चार्जिंग प्वाइंट, पावर्ड टेलगेट, स्लाइडिंग डोर, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल जोन और 10.1 इंच का इंटरटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
इंजन: कंपनी ने नई Kia Carnival में 2.2 लीटर की क्षमता का VGT डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। ये इंजन 197 bhp की पावर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड स्पोर्टमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। जो कि एमपीवी के फ्रंट व्हील को पॉवर प्रदान करता है। भारतीय बाजार में ये एमपीवी सीधे तौर पर Toyota Innova Crysta को टक्कर देगी।