Auto Expo 2020 India Updates: आज से देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एशिया के सबसे बड़े मोटर शो Auto Expo 2020 का आगाज हो चुका है। फिलहाल, इस शो को मीडिया के लिए शुरु किया गया है, आम दर्शकों के लिए इस मोटर शो को आगामी 7 फरवरी से शुरु किया जाएगा।
इस मोटर शो के आज पहले दिन देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपने HBX कॉन्सेप्ट सहित कई मॉडलों को पेश किया है। वहीं Maruti Suzuki ने आज अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Fututo-E से पर्दा उठाया है। ये एक इलेक्ट्रिक कूपे कॉन्सेप्ट है। इसके अलावा Renault ने इस शो की शुरुआत KZ-E और Zoe सहित 12 नए मॉडलों को पेश कर किया है।
बता दें कि, Renault KZ-E पहले से ही चीन के बाजार में उपलब्ध है। उम्मीद है कि कंपनी इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को इस साल के अंत तक बाजार में पेश करेगी। रेगुलर
Kwid की तुलना में कंपनी ने इस कार के डिजाइन में भी बदलाव किया है। इसमें नया फ्रंट बंपर, नए डिजाइन का LED हेडलैंप, नया ग्रिल और नए LED टेल लाइट का प्रयोग किया गया है।
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Kwid पर बेस्ड नई इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस कार में कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया है।
Tata Sierra 90 के दशक में भारतीय बाजार में खासी मशहूर रही है, एक बार फिर से कंपनी ने इस एसयूवी को नए इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। इस कॉन्सेप्ट को कंपनी ने IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया है। कंपनी इस एसयूवी के पारंपरिक विंडो डिजाइन को बरकरार रखते हुए इसमें एल्पाइन विंडो का प्रयोग किया है।
Maruti Suzuki Futuro-E कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है। इसके फ्रंट में स्वैपिंग क्रॉस बार डिजाइन और आकर्षक हेडलैंप का प्रयोग किया गया है। इस कार में कंपनी ने 4 सीटों की व्यवस्था की है और ये पूरी तरह से नेक्स्ट जेनरेशन SUV के डिजाइन से प्रेरित है। इसके डैशबोर्ड में फ्लोटिंग डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि अभी इसके पॉवर और ड्राइविंग रेंज इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।