जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Audi ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे पावरफुल और फास्ट एसयूवी Audi RS Q8 को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 2.07 करोड़ रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार में लग्जरी फीचर्स के साथ ही इसे स्पोर्टी लुक दिया है। तो आइये जानते हैं इस कार के बारे में –

नई Audi RS Q8 में कंपनी ने 4.0 लीटर की क्षमता का TFSI इंजन का प्रयोग किया है जो कि 600 hp की दमदार पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है, जो कि कार के माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर बनाता है। यह कंपनी की तरफ से अब तक की भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे फास्ट SUV है।

कंपनी का दावा है कि यह कार महज 3.8 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावां इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कंपनी ने इस कार में 23 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील दिया है। इसके अलावां इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है, जो कि इसे पैसा वसूल SUV बनाते हैं।

इस कार में ऑल व्हील स्टीयरिंग, रूफ स्पॉयलर, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट, सेल्फ लॉकिंग डिफ्रेंशियल के साथ क्वॉट्रो, स्पोर्ट एडॉप्टिव सस्पेंशन और 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावां इस कार में हेड अप डिस्प्ले, मैट्रिक्स LED हेडलाइट, स्पोर्ट एग्जॉस्ट, एडवांस साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इसमें दिया गया साउंड सिस्टम 3D सराउंड साउंड का भी फील करवाता है।

इस कार में कंपनी ने सिलिंडर ऑन डिमांड (COD) तकनीक का भी प्रयोग किया है, जो कि चालक को सिलिंडर को ऑफ करने की सुविधा प्रदान करता है। इससे कम से कम ईंधन का खपत होता है और कार का माइलेज बढ़ता है। इस कार में कंपनी ने 8 स्पीड गियरबॉक्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा है।