देश के टू व्हीलर सेक्टर इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है जिसको देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो सिंगल चार्ज में लंबी रेंज के साथ देता है हाइटेक फीचर्स का कॉम्बिनेशन।

इस स्कूटर के बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.9 kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ पीएमएसएम तकनीक पर आधारित मोटर दी गई है जो 6000 वाट का पावर जनरेट करती है।

इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 5.45 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसके साथ फास्ट चार्जर की सुविधा भी मिलती है।

इस स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 116 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

इस स्कूटर की स्पीड को लेकर कंपनी का एक और दावा है कि ये बैटरी 3.3 सेकेंड के समय में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7 इंच का फुल डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो 1.3 गीगाहर्ट्ज क्षमता वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के जरिए ऑपरेट होता है जिसको कंपनी ने एंड्रॉयड ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर तैयार किया है।

इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गइ है जिसके जरिए आप म्यूजिक सुन सकते हैं, कॉल अटेंड कर सकते हैं, गूगल के जरिए नेविगेशन कर सकते हैं, डॉक्यूमेंट को स्टोर कर सकते हैं।

साथ ही इसमें डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, के साथ कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है। एथर 450 एक्स की शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.38 लाख रुपये हो जाती है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली FAME ।। सब्सिडी के बाद इस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाती है।