Ampere Reo Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में और प्लेयर ने एंट्री मारी है। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ampere ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Reo Elite को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और बेहतरीन ड्राइविंग रेंज के साथ आने वाली इस स्कूटर की शुरुआती कीमत महज 45,099 रुपये (एक्स-शोरूम, बैंग्लुरू) तय की गई है।

कंपनी ने इस स्कूटर को लांच करने के साथ ही ग्राहकों को एक शानदार मौका भी दे रही है। जो ग्राहक इस समय स्कूटर को बुक करेंगे उन्हें कंपनी की तरफ से मुफ्त हेलमेट भी मिलेगा। यदि आप भी इस स्कूटर को बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं, इसके लिए आपको 1,999 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा।

कंपनी ने नई Reo Elite इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पोर्टी लुक और डिजाइन दिया है। इसके फ्रंट में एड्जी और शॉर्प एप्रॉन दिया गया है। इसके अलावा स्पोर्टी हेडलाइट और बूमरैंग शेप डेकल्स, आरामदायक सीट, ब्लैक ग्रैब रेल और एलॉय व्हील दिया गया है। यदि फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में कंपनी ने बोल्ड स्पीडोमीटर डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट और सीट के नीचे हेलमेट के रखने के लिए बेहतर स्टोरेज स्पेस प्रदान किया है।

बिना लाइसेंस के करें ड्राइवर: इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसे ड्राइव करने के लिए आपको वाहन के रजिस्ट्रेशन या फिर ड्राइविंग लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं है। कंपनी ने इस स्कूटर की स्पीड को फिक्स रखा है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Ampere Reo Elite में कंपनी ने 250 वाट की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है। जो कि ड्राइविंग स्टाइल के अनुसार 55 से 60 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। इसमें 48 v और 20 Ah की लीड एसिड बैटरी यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। जो कि फुल चार्ज होने में 8 घंटे तक का समय लेती है।

इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में कोल स्प्रिंग सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इसका कुल वजन 86 किलोग्राम है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 4 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर शामिल है। भारतीय बाजार में ये स्कूटर लो पॉवर स्कूटरों जैसे Hero Electric और Okinawa के स्कूटरों के रेंज से प्रतिद्वंदिता करेगी।