फेस्टिव सीजन में अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए Ola Electric, GT Force और EVeium के बाद Ampere भी डिस्काउंट ऑफर लेकर मैदान में उतर गई है।

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता Ampere ने फेस्टिव सीजन में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Magnus EX पर एक आकर्षक ऑफर जारी किया है जिसमें कंपनी इस स्कूटर को खरीदने पर 4000 रुपये तक का बेनिफिट दे रही है।

इस 4000 रुपये डिस्काउंट के अलावा कंपनी इस स्कूटर के साथ एक फाइनेंस प्लान भी दे रही है जिसमें इसे खरीदने के लिए ग्राहक को 95 प्रतिशत तक फाइनेंस दिया जाएगा। इस फाइनेंस प्लान पर कंपनी 8.25 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगी।

ग्राहक इस ऑफर के तहत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी एम्पियर डीलरशिप पर जाकर इस ऑफर की कंप्लीट डिटेल पता कर सकते हैं।

Magnus EX पर मिलने वाले इस फेस्टिव ऑफर की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, बैटरी, फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।

Magnus EX Price

मैगनस ईएक्स को कंपनी ने 77,249 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो ऑन रोड होने पर 87,469 रुपये हो जाती है।

Magnus EX Battery and Motor

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V, 38.25Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 2100 W पावर वाली बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है। बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर के जरिए चार्ज करने पर ये बैटरी 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Magnus EX Range and Top Speed

रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है जिसके साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Magnus EX Braking and suspension System

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

Magnus EX Features

मैग्नस ईएक्स में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, बूट लाइट, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, फ्रंट ग्लोव बॉक्स, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।