Ambassador Electric (e-Amby) Car: भारतीय बाजार में अपने दौर में Hindustan Ambassador का एक अलग ही रूतबा हुआ करता था। साल 1957 से शुरु हुआ सफर 2014 तक जारी रहा, जिसके बाद कंपनी ने इस कार को आधिकारिक तौर पर डिस्कंटीन्यू कर दिया था। अब हिंदुस्तान मोटर्स के इस मशहूर कार का मालिकाना हक Peugeot SA के पास है। अपने समय में यह देश की पहली डीजल कार थी, लेकिन अब बहुत जल्द ही इस का इलेक्ट्रिक अवतार बाजार में आने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश की प्रमुख कार मॉडिफिकेशन कंपनी DC Design अब Ambassador के इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है। इससे पहले कंपनी घरेलू बाजार में अपनी DC Avanti स्पोर्ट कार को लांच कर चुकी है। हाल ही में इस कार के डिजिटल रेंडर को इंटरनेट पर जारी किया गया था, कारटॉक में छपी रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि वो इस कार को शुरू से तैयार कर रहे हैं और इसे भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा।

ऐसा नहीं है कि डीसी डिजाइन Ambassador के साथ पहली बार मॉडिफिकेशन करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने Phoenix कॉन्सेप्ट को पेश किया था, जो कि Ambassador पर ही बेस्ड था। इसके बाद कंपनी ने Amberoid को पेश किया था, जिसमें और भी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और गलविंग डोर्स दिए गए थें। अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक अवतार को e-Amby के तौर पर पेश करेगी।

इतनी होगी ड्राइविंग रेंज: इस कार में भी कंपनी गलविंग डोर्स का प्रयोग कर सकती है। हालांकि अभी इस कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार DC द्वारा यह कन्फर्म किया गया है कि इस कार में कंपनी 160 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का प्रयोग करेगी, जो कि सिंगल चार्ज में 190 से 200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे तक का समय लगेगा।

Ambassador इलेक्ट्रिक का आकार भी पहले जैसा नहीं होगा, रेगुलर मॉडल के मुकाबले यह 200 mm ज्यादा लंबी और 100 mm तक ज्यादा चौड़ी होगी। इसके अलांवा इसकी उंचाई को भी 50 mm तक बढ़ाया जाएगा। इलेक्ट्रिक कारों में एक्जेलरेशन को लेकर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है, इस लिहाज से भी यह कार बेहतर होगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह कार महज 4.5 से 5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकेगी। इस कार को तैयार करने में तकरीबन 45 प्रतिशत कंपोनेंट्स को लोकल ही असेंबल किया जाएगा।