Sunny Leone Cars: अभिनेत्री सनी लियोन को लग्जरी कारों को खूब शौक है, वो आए दिन अपनी कारों के साथ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। अब सनी ने एक और लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी तस्वीर को उन्होनें सोशल मीडिया पर साझा किया है। सनी लियोन को इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी Maserati की कारें बेहद पसंद है, इस बार भी उन्होनें Maserati Ghibli कार खरीदी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी लियोन को Maserati की कारें बेहद पसंद हैं, इससे पहले भी उनके गैराज में Maserati Quattroporte और Ghibli Nerissimo कारें मौजूद हैं। इस ब्रांड की यह तीसरी कार है जिसे उन्होनें खरीदा है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद लागू हुए लॉकडाउन के बाद से ही सनी लियोन अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रही हैं।
इस कार को भी उन्होनें वहीं पर खरीदा है। Maserati Ghibli कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली एंट्री लेवल परफॉर्मेंस सिडान कार है। हालांकि साइज में यह कार क्वाट्रोपोर्टे से थोड़ी छोटी है, लेकिन इसका इंटीरियर बेहद ही खास है। कंपनी ने इस कार में 3 लीटर की क्षमता का टर्बो ट्वीन V6 इंजन का प्रयोग किया है जो कि 345 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
लुक के साथ ही इस कार का इंजन भी बेहद ही पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 5.5 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावां इस कार की टॉप स्पीड 267 किलोमीटर प्रतिघंटा है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 1.3 करोड़ रुपये है। सनी लियोन जब भारत में होती है तो वो BMW 7 Series और Audi A5 में सफर करना पसंद करती हैं।

