टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नई Toyota Glanza की बुकिंग ओपन करने का अनाउंसमेंट कर दिया है। नई टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ K-Series इंजन में मिलेगी। ये इंजन 66 KW (89 PS) की पावर जनरेट करता है। वहीं टोयोटा ग्लैंजा को आप केवल 11 हजार रुपये के टोकर अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। इससे पहले मारुति सुजुकी ने हैचबैक सेगमेंट मेंMaruti Baleno Facelift लॉन्च की थी। इस हैचबैक कार में मारुति ने कई हाईटेक फीचर्स दिए थे। ऐसे ही कुछ फीचर्स आपको टोयोटा ग्लैंजा में भी मिलने वाले हैं। आइए जानते मारुति और टोयोटा की कारों के कौन से फीचर्स एक जैसे हैं।
डैश बोर्ड पर हैड अप डिस्प्ले – मारुति बलेनो फेसलिफ्ट में हैड-अप डिस्प्ले दिया गया था। ये इस सेगमेंट में पहली कार है जो ये फीचर दे रही है। टोयोटा ग्लैंजा में भी आपको ये फीचर देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले में आपको कार से रिलेटेड कई जानकारी मिलेगी जैसे फ्यूल, स्पीड और टर्न नेविगेशन जैसी जानकारी मिलेगी।
360 डिग्री व्यू कैमरा – 2022 टोयोटा ग्लैंजा में आपको न्यू बलेनो की तरह 360 डिग्री व्यू कैमरा मिलेगा। आपको बता दें मारुति बलेनो ने हैचबैक सेगमेंट में पहली बार इस फीचर को पेश किया था जो कार के चारों ओर सिक्स एंग्ल से इमेज कैप्चर कर सकता है। 360 डिग्री व्यू कैमरा की मदद से आप पार्किग सहित कई दूसरी सुविधाओं का यूज कर सकते हैं।
टोयोटा वाइस असिस्टेंस – 2022 टोयोटा ग्लैंजा में आपको वाइस असिस्टेंस फीचर भी मिलेगा। ये फीचर मारुति बलेनो हैचबैक कार में भी मौजूद है। इस फीचर की मदद से आप वेदर, नियरेस्ट लैंड मार्क और ट्रिप की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
फाइड माई कार फीचर – टोयोटा ने मारुति की तर्ज पर ग्लैंजा में फाइड माई फीचर भी दिया है। इस फीचर का यूज अपने मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करके कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से कार को लॉक-अनलॉक और भीड़भाड़ वाली पार्किंग में खोजने के लिए यूज किया जा सकता है।
इंप्रूव्ड माइलेज – टोयोटा ग्लैंजा और 2022 मारुति बलेनो में इंप्रूव्ड माइलेज फीचर भी दिया है। जो आपको डेस्टिनेशन का सबसे छोटा रास्ता बताएंगा। वहीं ARAI के अनुसार टोयोटा ग्लैंजा का ऑटोमैटिक वेरिएंट 22.9kmpl और मैनुअल वेरिएंट 22.3kmpl की माइलेज देती है।