कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सुस्त पड़ चुके भारत के ऑटो सेक्टर में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है जिसमें कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए न सिर्फ आकर्षक ऑफर दे रही हैं बल्कि नए फीचर्स के साथ अपनी कारों को भी लॉन्च कर रही हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं देश में लॉन्च होने वाली उन तीन एसयूवी कारों के बारे में जिनका एसयूवी के चाहने वालों को बहुत लंबे से इंतजार है। इन एसयूवी कारों में हुंडई से लेकर स्कॉडा तक की एसयूवी शामिल हैं। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं जून में आने वाली चार नई धमाकेदार एसयूवी कार के बारे में पूरी जानकारी।

1. Skoda Kushaq: स्कोडा अपनी प्रीमियम कारों के लिए जानी जाती है जिसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी नई एसयूवी कुशाक को लॉन्च करने का फैसला किया है। स्कॉडा की ये कार जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

स्कोडा अपनी इस कुशाक एसयूवी को दो इंजन वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है जिसमें पहला 1.0 लीटर और दूसरा 1.5 लीटर का इंजन होगा। इसका 1.0 लीटर इंजन 109 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

जबकि 1.5 लीटर इंजन 148 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकेगा। इसके साथ ही कंपनी इस कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 6 स्पीड वाला ऑटोमैटिक और 7 स्पीड वाला डीएजी ट्रांसमिशन का विकल्प भी देगी। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

2. Hyundai Alcazar:  हुंडई की इस कार को दो महीने पहले लॉन्च होना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते कंपनी इसको जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।

हुंडई अपनी इस अल्काजार को दो इंजन वेरिएंट के साथ लॉन्च करने वाली है जिसमें 1.5 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी देगी।

3. Volkswagen Taigun: फॉक्सवैगन कंपनी अपनी कारों के यूनिक डिजाइन के लिए जानी जाती है। जिसको ध्यान में रखते हुए कंपनी जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी टाइगुन लॉन्च करने वाली है।

कंपनी ने इस कार में 1968 सीसी का इंजन दिया है जो 141 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया है।