देश में टू-व्हीलर मार्केट में स्कूटर की खासी मांग हो चुकी है। जिसको देखते हुए कंपनियां लगातार नए एडवांस फीचर्स वाले स्कूटर्स पर जोर दे रही हैं। जिसके बाद देश में तेजी से बढ़ती स्कूटर की बिक्री ने ग्राहकों के नई पसंद को बता दिया है।
देश में स्कूटर की बिक्री बहुत तेजी से बढ़ी है जिसमें सबसे ज्यादा स्कूटर बिक्री के मामले में टीवीएस और होंडा और हीरो मोटोकॉर्प जैसी दिग्गज कंपनियों ने बाजी मारी है।
और इन ही कंपनियों की सेल को देखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन हैं देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर जिन्होंने अपनी खासियतों के दम पर ग्राहकों को बाइक छोड़कर स्कूटर पर चलने के लिए मजबूर कर दिया।
Honda Activa: देश में सबसे ज्यादा स्कूटर बिक्री के मामले में होंडा ने अपने एक्टिवा स्कूटर के जरिए बाजी मारी है। जिसके दम पर बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा पहले नंबर पर बरकरार है। मार्च 2021 में इस स्कूटर ने लगभग 2 लाख यूनिट की सेल से तमाम स्कूटरों को पीछे छोड़ दिया है।
होंडा एक्टिवा को कंपनी ने दो वेरिएंट में उतारा है जिसमें पहला 110 सीसी इंजन और दूसरा 125 सीसी इंजन है। होंडा एक्टिवा दिल्ली में 67,843 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
TVS Jupiter : टीवीएस का जुपिटर बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा के बाद दूसरे नंबर है। डीसेंट लुक वाला जुपिटर 110 सीसी वाला स्कूटर है मार्च 2021 में टीवीएस ने 57,206 जुपिटर सेल किए हैं। ये स्कूटर दिल्ली में 64,437 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Suzuki Access 125: बिक्री के मामले में जो स्कूटर है वो सुजुकी का एक्सेस 125 सीसी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई स्कूटर अपनी लॉन्चिंग के बहुत कम वक्त में ही देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में शामिल हो गया है। मार्च 2021 में कंपनी ने लगभग 50 हजार एक्सेस 125 को बेचा है। एक्सेस का ये स्कूटर 64,437 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।
आवश्यक सूचना: तीनों कंपनियों के स्कूटर को बिक्री के मौजूदा आंकड़ों के अनुसार ही वरीयता दी गई है जो आगे पीछे भी हो सकती है।