मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को नए अवतार में 30 जून के दिन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को Maruti Brezza नाम देते हुए इसके नाम से विटारा को हटा दिया है।

कंपनी ने इस मारुति ब्रेजा को मौजूदा ब्रेजा से डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में बिल्कुल अलग बनाते हुए इसे और प्रीमियम बना दिया है। इस एसयूवी में सबसे बड़ा और अहम बदलाव देखने को मिलता है इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक सनरूफ जिसके साथ ये मारुति ब्रेजा कंपनी की पहली सनरूफ वाली कार बन गई है।

मारुति ने इस 2022 मारुति ब्रेजा को 11 वेरिएंट में पेश किया है जिसमें इसका बेस मॉडल एलएक्सआई एमटी है और इसका टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस एटी डुअल टोन है।

मारुति ब्रेजा 2022 के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर K15C इंजन को लगाया है जिसके साथ डुअल वीवीटी और डुअल जेट टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स को दिया गया है। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कंपनी ने इस एसयूवी में एक बड़ा अपडेट दिया है जो कि हाइब्रिड के रूप में हमारे सामने है। पहले ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती थी लेकिन अब इसमें कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को दिया है।

2022 मारुति ब्रेजा की माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी का दावा है कि ये एसयूवी 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
मारुति ब्रेजा के फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, 9 इंच का स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा 45 से ज्यादा फीचर्स को दिया गया है।

इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ईबीडी, रियर कार पार्किंग सेंसर के अलावा 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है जिसके बाद इस एसयूवी के पहले से ज्यादा सुरक्षित होने की उम्मीद है।

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस मारुति ब्रेजा को 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत टॉप मॉडल में जाने पर 13.96 लाख रुपये हो जाती है।

आपको बताते चलें की कंपनी ने इस मारुति ब्रेजा की बुकिंग को लॉन्च से पहले ही शुरू कर दिया और इस 8 दिन की अवधि के दौरान इस एसयूवी को 45,000 से ज्यादा बुकिंग मिलने की कंपनी ने घोषणा की है।