Mahindra ने अपनी प्रीमियम SUV Alturas G4 के वैरिएंट लाइन अप को अपडेट करते हुए इसके बेस मॉडल 2WD और टॉप स्पेक 4WD वेरिएंट को बंद कर दिया है। इन दोनों वेरिएंट को बंद करने के बाद कंपनी ने इसका नया 2WD High वेरिएंट मार्केट में पेश किया है। इस नए वेरिएंट के फीचर्स को कंपनी ने में 4WD स्पेक वाले ही दिए हैं।
2022 Mahindra Alturas G4 2WD High Price
न्यू 2022 महिंद्रा अल्टुरस जी4 2 डब्ल्यू डी हाई वेरिएंट को कंपनी ने 30.68 लाख रुपये की शुरुआत कीमत (एक्स शोरूम) के साथ पेश किया है।
2022 Mahindra Alturas G4 2WD High Updates
इन नए वेरिएंट में कंपनी की तरफ से किए गए नए अपडेट की बात करें तो इसमें वो सभी फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसके टॉप मॉडल 4डब्ल्यूडी में दिए गए हैं। जिसमें रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट वाली ड्राइव सीट, पावर्ड टेलगेट और मेमोरी फंक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
2022 Mahindra Alturas G4 2WD High Features
महिंद्रा की इस फ्लैगशिप एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 स्पीड वाला साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।
2022 Mahindra Alturas G4 2WD High Safety Features
महिंद्रा ने इस फ्लैगशिप एसयूवी में 9 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिसेंट कंट्रोल सहित कई अन्य फीचर्स को दिया गया है।
2022 Mahindra Alturas G4 2WD High Engine and Transmission
महिंद्रा ने इस एसयूवी के इंजन में कोई बदलाव न करते हुए मौजूदा इंजन को ही इसमें दिया है। यह इंजन बीएस6 मानकों पर आधारित 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन है। यह इंजन 178 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जिसके साथ आरडब्ल्यूडी पावरट्रेन को जोड़ा गया है।
2022 Mahindra Alturas G4 2WD High Rivals
इस प्रीमियम एसयूवी का मुकाबला इस सेगमेंट की Toyota Fortuner, Jeep Meridian, MG Gloster और Skoda Kodiaq जैसी पॉपुलर एसयूवी के साथ होता है।