Mercedes Benz S-Class: ऑटोमोबाइल वर्ल्ड लगातार प्रयोगों की दुनिया है, यहां पर आए दिन नित नए प्रयोग होते रहते हैं। ताकि कार मालिक या यात्रियों को बेहद सुविधाए प्रदान की जा सकें। इसी क्षेत्र में जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz दुनिया में पहली बार ऐसी कार लांच करने जा रही है, जिसकी पिछली सीट यानी कि पिछली पंक्ति में बैठे लोगों के लिए भी एयरबैग दिया जाएगा।
यह खास फीचर, Mercedes की आने वाली लग्जरी सिडान कार S-Class में देखने को मिलेगी। यह एक स्पोर्ट एयरबैग होगा जो कि पिछली सीट पर बैठे लोगों को भी क्रैश के दौरान पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा। कंपनी आधिकारिक तौर पर इस कार को दुनिया के सामने आगामी 2 सितंबर को पेश करेगी। हालांकि फिलहाल इस कार को केवल प्रदर्शित मात्र ही किया जाएगा, इसे अगले साल तक बिक्री के लिए लांच किया जा सकता है।
हाल ही में कंपनी ने इस कार से जुड़े कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी साझा की है। कंपनी का दावा है कि यह एयरबैग कार की पिछली सीट पर बैठे हुए यात्रियों को आगे से लगने वाले इम्पैक्ट से सुरक्षित रखेगा। इसके अलावां इस कार में चाइल्ड सीट, वैकल्पिक बेल्ट बैग भी दिया जाएगा। कंपनी ने इससे जुड़ी एक तस्वीर को भी साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरबैग को फ्रंट सीट के पिछले हिस्से में लगाया गया है। जो कि पिछली सीट के फ्रंट की तरफ खुलता है।
इस एयरबैग का डिजाइन क्रिकेट में इस्तेमाल किए जाने वाले विकेट कीपर के ग्लव्स की तरह है। जो कि यात्री के शरीर के ज्यादातर हिस्सों को कवर करता है और पूरी तरह सुरक्षित रखने की कोशिश करता है। इस कार में कंपनी कई नए अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक का प्रयोग कर रही है जो कि इसे सेग्मेंट में अन्य कारों से बेहतर बनाएगा।
बेहद सुरक्षित होगी कार: नई Mercedes S-Class में कंपनी प्री-सेफ इम्पल्स साइड फंक्शन सिस्टम भी दे रही है, जो कि रडार सेंसर तकनीक पर काम करता है। कार की साइड से लगने वाले किसी भी इम्पैक्ट की जानकारी कार पहले ही दे देगा। साइड से लगने वाले किसी भी इम्पैक्ट की दशा में यह सिस्टम एयर कुशन की मदद से साइड में बैठे यात्री को कार के सेंटर में कर देगा जिससे यात्री को कम से कम नुकसान होने की आशंका होगी।