2020 Yamaha Bolt Price & Features: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने अपनी नई क्रूजर बाइक 2020 Bolt से पर्दा उठाया है। कंपनी की यह नई बाइक अपने पिछले मॉडल के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। कंपनी ने इसे खास बॉबर लुक के साथ रेट्रो थीम से सजाया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगामी जून महीने में लांच करेगी।

फिलहाल, इसे केवल प्रदर्शित मात्र ही किया गया है। इसमें कंपनी ने टियर ड्राप डिजाइन का फ्यूल टैंक दिया है। इसके अलावा इसमें कम से कम ग्रॉफिक्स का इस्तेमाल किया गया है जो कि बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं। इसकी सीट को कंपनी ने कम से कम उंचाई दी है, इसकी उंचाई महज 690mm है। जो कि चालक को कम्फर्ट राइड के साथ ही संतुलित ड्राइविंग प्रदान करती है।

इसके अलावा नई 2020 Yamaha Bolt में कंपनी ने फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग और रेट्रो स्टाइल का इंडिकेटर दिया है। कंपनी इस बाइक को दो वैरिएंट में लांच करेगी। जिसमें स्टैंडर्ड और R वैरिएंट शामिल है। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में स्पोक व्हील और R वैरिएंट में एलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसके सस्पेंशन पर गोल्ड हाइलाइट्स भी दिया गया है जो कि बाइक को स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।

इस बाइक के इंजन में कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है, इसमें पहले जैसे ही 942cc की क्षमता का V-twin एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है। जो कि 53bhp की पावर और 80Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। दमदार इंजन के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) इस बाइक को और भी बेहतर बनाता है। फिलहाल, इसे ओवरसीज मार्केट में ही पेश किया जाएगा, इसे भारतीय बाजार में लांच किए जाने के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है।