जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में आज अपनी नई लग्जरी एसयूवी GLS के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी में कंपनी ने कई नए फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है। आकार में यह पिछले मॉडल के मुकाबले लंबाई और चौड़ाई में भी बड़ी है।
नई Mercedes-Benz GLS को कंपनी ने महाराष्ट्र के चाकन स्थित प्लांट में ही असेंबल किया है, यह दो वैरएंट्स में उपलब्ध है। कंपनी ने इस एसयूवी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लांच किया है। इस एसयूवी की कीमत 99.90 लाख रुपये (एक्स-शोरू, दिल्ली) तय की गई है। भारतीय बाजार में यह एसयूवी सीधे तौर पर BMW X7 को टक्कर देगी।
इस नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी की लंबाई पिछले मॉडल के मुकाबले 77 mm ज्यादा है और चौड़ाई भी 22 mm ज्यादा है। लंबाई बढ़ने के साथ ही इसका व्हीलबेस भी 60 mm तक लंबा हो गया है। जो कि कार के भीतर ज्यादा स्पेस प्रदान करता है, खासकर दूसरी पंक्ति में इसका ज्यादा लाभ मिलता है। इसमें पहली बार 6 सीटर केबिन दिया गया है, और इसके दूसरी पंक्ति में भी कैप्टन सीट्स दिए गए हैं।
Mercedes-Benz GLS को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ लांच किया है। इसमें कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का 6 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 362 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 2.9 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 326 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
बटन से एड्जेस्ट होगी SUV की उंचाई: यह नई एसयूवी कुल पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ब्लू, रेड, ग्रे, ब्लैक और सिल्वर कलर शामिल हैं। इसमें मल्टीबीम LED हेडलैंप के साथ ही बड़े एयर इनटेक फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं। एसयूवी के भीतर कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, इसमें हिटेड सीट, 5 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ के साथ ही एयरमैटिक सस्पेंसन भी दिया गया है। जिसे एक बटन के माध्यम से आप एसयूवी की उंचाई को भी कम और ज्यादा कर सकते हैं। इससे ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़ जाता है।