दुनिया भर में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने भारतीय बाजार में आज अपनी नई स्पोर्ट कार AMG GTR को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस दो दरवाजों वाली कार की कीमत 2.48 करोड़ रुपये तय की गई है।
कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर पेश किया है। कंपनी ने इस नई कार में थोड़ा बहुत अपडेट दिया है जो कि इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाता है। हालांकि इसका लुक और डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसी ही है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस पहले से और भी बेहतर हो गई है। कंपनी ने इसमें नए फ्रंट बंपर के साथ इसके डिजाइन को और भी ज्यादा एयरोडायनमिक बनाया है।
नई Mercedes AMG में कंपनी ने LED हेडलाइट्स के साथ पैनोरोमिक ग्रिल दिया है। इसके पिछले हिस्से में कंपनी ने चौड़े बंपर के साथ ही एयर कर्टन्स भी दिए हैं। कंपनी ने इस कार में दो सीट्स दिए हैं, इसके इंटीरियर में भी कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है। इसमें AMG बटन दिया गया है, जिससे कार चालक सीधे AMG ड्राइविंग मोड्स का चुनाव कर सकता है।
इस कार में कंपनी ने 4.0-लीटर की क्षमता का बायो टर्बो V8 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 577 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि इस कार के का वजन कंपनी ने पहले कम किया है, पिछले मॉडल के मुकाबले यह कार 13.9 किलोग्राम हल्की है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 3.6 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 318 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

