2020 Maruti Dzire VS Old Dzire Comparison: देश की सबसे बड़ कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी मशहूर एंट्री लेवल सिडान कार Maruti Dzire के नए फेसलिफ्ट संस्करण को पेश किया है। इस नए मॉडल की शुरुआती कीमत 5.89 लाख रुपये तय की गई है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 8.80 लाख रुपये तय की गई है। पिछले मॉडल की तुलना में इस कार में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं, तो आइये जानते हैं कि नई Maruti Dzire पिछले मॉडल से कितनी अलग है-

डिजाइन: जहां तक इस नई Maruti Dzire के साइज की बात है तो कंपनी ने इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया है, इसका आकार पहले जितना ही बड़ा है। कंपनी के इसके फ्रंट में कुछ बदलाव किए हैं जो कि इसे बोल्ड लुक प्रदान करते हैं। इसमें कंपनी ने रेक्टेंग्युलर शेप के ग्रिल और बड़े कॉस्कैडिंग के साथ क्रोम आउट लाइनिंग दी है। इसके अलावा इसमें नए फॉग लैंप के साथ पिछले हिस्से में पाकिंग सेंसर दिए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

इंटीरियर: नई Maruti Dzire के इंटीरियर को बेहतर बनाने के लिए इसमें डुअल टोन लेआउट का इस्तेमाल किया है। डैशबोर्ड पर वूड एक्सेंट को अब नैचुरल ग्लॉस लुक दिया गया है जो कि इसके इंटीरियर को थोड़ा प्रीमियम फील देते हैं। माउंटेड स्टीयरिंग व्हील पर भी वूड एक्सेंट देखने को मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी ने इसके इंटीरियर को पहले जैसा ही रखा है।

फीचर्स: कंपनी ने इसमें नए वर्जन का इन्फोटेंमेंट सिस्टम शामिल किया है जो एंड्राएड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट हो सकता है। इसके अलावा इसमें कलर्ड TFT मल्टी इन्फो डिस्प्ले दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में कपनी ने इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को शामिल किया है जो कि हिल होल्डिंग फंक्शन के साथ आता है।

इंजन: नई Maruti Dzire में कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में और भी ज्यादा पावरफुल इंजन का प्रयेाग किया है। इस कार में BS6 मानक वाले 1.2 लीटर की क्षमता का डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पिछले मॉडल का इंजन महज 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। ये कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है, कंपनी ने इसके डीजल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी।