2020 Maruti Brezza : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट कार Brezza का बीते दिन भारतीय बाजार में BS6 पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया है। BS6 Brezza की शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपये रखी गई है। जो इसके मौजूदा डीजल मॉडल से 28,000 रुपये ​कम है। आइए आपको बताते हैं कि नई ब्रेजा मे कंपनी ने कौन कौन से बदलाव किए हैं, और इसकी कीमतों पर क्या असर देखने को मिलेगा।

फीचर्स में नहीं मिले खास बदलाव: नई ब्रेजा मौजूदा मॉडल से सस्ती जरूर है, लेकिन इसके लुक्स में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं, इसमें पहले की ही तरह LXI ट्रिम को छोड़कर सभी वेरिएंट पुश बटन स्टार्ट, LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक एयरकॉन और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

कौन-सा मॉडल हुआ सस्ता :कीमतो की बात करें तो 2020 ब्रेजा का केवल बेस वैरिएंट LXi प्री-फेसलिफ्ट डीजल वर्जन के बेस वैरिएंट LDi से सस्ता है। इसके अलावा इसके पुराने वर्जन के मुकाबले नए मॉडल का हर वैरिएंट महंगा हो गया है। हालांकि सबसे ज्यादा कीमत में अंतर ZXi + (AT) डुअल टोन और ZDi प्लस AMT डुअल टोन के बीच देखा जा सकता है। दोनों मॉडलों की कीमतों के बीच करीब 81,000 रुपये तक का अंतर है।

इंजन और परफॉर्मेंस: मारुति विटारा ब्रेजा के मौजूदा मॉडल में 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, यह इंजन 4,000 आरपीएम पर 88.5bhp की पावर और 1,750 आरपीएम पर 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प भी देती है।

वहीं भारत में लॉन्च किए गए 2020 पेट्रोल में नए BS6 कंम्पलाइंट 1.5-लीटर K15B, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, यह इंजन 105 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करेने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। वहीं ब्रेजा के ऑटोमैटिक वर्जन में मारुति की SHVS माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक का भी प्रयोग किया गया है।

माइलेज:  2020 ब्रेजा पेट्रोल के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ब्रेजा का मैनुअल मॉडल 17.03 किमी प्रतिलीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।