2020 Mahindra Scorpio: देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की दमदार एसयूवी Mahindra Scorpio की लांचिंग का अगर आप भी इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें, कि Scorpio की लांचिंग तारीख को लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ पवन गोयनका ने खुलासा किया है कि ऑल-न्यू स्कॉर्पियो को 2021 के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। यानी यह एसयूवी अगले साल अप्रैल और जून के बीच में लॉन्च की जाएगी।
बता दें, ऑल-न्यू स्कॉर्पियो को न केवल मेकओवर मिलेगा, बल्कि इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। भारत में इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है। फिलहाल इस कार के बारे में जो बदलाव देखने को मिलेंगे, उनकी बात करें तो नई स्कॉर्पियो एक 7 सीटर वाहन होगी। जिसमें 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर युक्त mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन नए स्कॉर्पियो पर लगभग 160 Bhp की पावर और 290 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है।
नए स्कॉर्पियो के टॉप वैरिएंट में कंपनी फोर व्हील ड्राइव और बेस ट्रिम्स में रियर व्हील ड्राइव का विकल्प देगी। नई कार में फ्रेश लैडर फ्रेम चेसिस का उपयोग किया गया है। इसी चेसिस का प्रयोग अपकमिंग Thar में भी किया गया है। इसके अलावा नई Scorpio में मल्टी स्लेटेड वर्टिकल ग्रिल, बड़ा बंपर, स्लिमर प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, नए फॉग लैंप के साथ नया बोनेट दिया जाएगा।
बता दें, नई Scorpio में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, हिल डिसेंट कंट्रोल, एबीएस और ईबीडी, एयरबैग जैसे अपमार्केट फीचर्स दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसके टॉप वेरिएंट में सनरूफ, लेदर सीट, क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य प्रीमियम फीचर्स का विकल्प भी दिया जा सकता है। वहीं कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से आस-पास हो सकती हैं, बता दें, वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।