2020 Hyundi Verna: Hyundai ने भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान Verna के नए अवतार को भारत में लॉन्च कर दिया है, 2020 Verna की शुरुआती कीमत 9.30 लख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इस कार को बीए6 कंम्पलाइंट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ कुल 5 वैरिएंट में पेश किया गया है। बता दें, वर्तमान में मौजूद मॉडल की तुलना में नई वरना बोल्ड लुक के साथ परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प: 2020 Verna में BS6 डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। जिसमें 1.5 लीटर डीजल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल है। जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन को 6 स्पीड एमटी और एएमटी के साथ पेश किया गया है, वहीं 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड एमटी और आईवीटी का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है, बता दें, इस टर्बो इंजन के साथ पैडल शिफ्टर्स की भी सुविधा दी गई है, जो अन्य वैरिएंट के साथ उपलब्ध नहीं होगी।
डायमेंशन और एक्स्टीरियर: नई वरना में आउटगोइंग मॉडल के समान ही डायमेंशन दिए गए हैं, यानी यह कार अभी भी 2,600 मिमी के व्हीलबेस के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी। इसके अलावा इसकी लंबाई 1,475 मिमी, चौड़ाई 1,729 मिमी और उंचाई 4,440 मिमी होगी। एक्सटीरियर में अब आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल दी गई है, जबकि टर्बो वैरिएंट में ट्विन-टिप मफलर, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल और ऑल-ब्लैक इंटिरियर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही डुअल टोन स्टाइल स्टील व्हील और नए डायमंड कट अलॉय स्पोर्टी व्हील का भी विकल्प दिया गया है।
इंटीरियर और खास फीचर्स: इंटीरियर की बात करें तो 2020 वरना में 12 सेगमेंट-फर्स्ट फीचस दिए गए हैं, जिनमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 10.67 सेमी के कलर टीएफटी एमआई के साथ डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट ट्रंक, आर्कमाइस साउंड सिस्टम, रियर व्यू मॉनिटर (DRVM), ECO कोटिंग आदि शामिल हैं। इनके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आठ इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ को भी शामिल किया गया है।

