2020 Hyundai Creta : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी भारत में जल्द अपनी लोकप्रिय एसयूवी Creta के नेक्सट जेनरेशन को लांच करेगी। सेकेंड जेनरेशन Hyundai Creta को मार्च के मिड में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं 6 फरवरी को 2020 ऑटो एक्सपो में इस कार का डेब्यू किया जाएगा।

ऑटो कार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस कार के नए अपडेटेड मॉडल को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट भी किया गया है। जिसमें इसके लुक का काफी हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है।  नई Creta कंपनी के सेकेंड जेनरेशन Hyundai iX25 पर बेस्ड है और ix25 के डिजाइन के समान ही क्रेटा के सेकेंड जेनरेशन का डिजाइन भी दिया जा सकता है। जिसमें नई ग्रिल, एलॉय व्हील,के साथ इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे।

इसके अलावा भारत-स्पेक मॉडल में स्प्लिट हेड और टेल-लाइट के सेटअप के साथ पैनोरमिक सनरूफ और 10.25 इंच के पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट को दिया जा सकता है। जो कंपनी की चीन में बिकने वाली कार ix25 में भी मिलता है। इंजन विकल्पो की बात करें तो ऑल-न्यू हुंडई क्रेटा में किआ सेल्टॉस के समान ही सेल्टोस जीटी लाइन का 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

हालांकि कीमत को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन 2020 हुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा हुंडई भारत में अपनी सब 4 मीटर सेडान Aura को भी 21 जनवरी को लॉन्च करेगी। जिसे कुल 12 वैरिएंट (पेट्रोल वर्जन में 8 वैरिएंट और डीजल वर्जन में 4 वैरिएंट) में लॉन्च किया जाएगा।