New Hyundai Creta Bookings & Price: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai आगामी 17 मार्च को आधिकारिक तौर अपनी नई 2020 Hyundai Creta को लांच करने जा रही है। बीते ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने इस SUV को पहली बार देश के सामने पेश किया था। अब तक नई Hyundai Creta की केवल एक्सटीरियर की ही तस्वीरें सामने आती रही हैं, लेकिन पहली बार कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारत में पेश की जाने वाली Creta के इंटीरियर से पर्दा उठाया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी आधिकारिक तौर पर बुकिंग भी शुरु की है।

नई Hyundai Creta को बुक करने के लिए आपको महज 25,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। ऐसी चर्चा थी कि नई हुंडई क्रेटा का डिजाइन चीन में बिक रहे ix25 प्रेरित है। लेकिन इसका इंटीरियर ix25 से बिल्कुल ही अलग है, हालांकि इसके एक्सटीरियर के डिजाइन में थोड़ी बहुत समानता जरूर है। कंपनी ने इसके इंटीरियर को ब्लैक और बीज कलर से सजाया है, जो कि कार के भीतर के केबिन को प्रीमियम फील देता है।

शानदार है इंटीरियर: ये डुअल टोन पेंट स्कीम न केवल आपको डैशबोर्ड और अंदर की बॉडी पर देखने को मिलता है बल्कि इसे सीटों पर भी बखूबी शामिल किया गया है। इसमें जो स्टीयरिंग व्हील शामिल किया गया है वो काफी हद तक कंपनी की मशहूर सिडान कार Hyundai Sonata से मेल खााता है। इसके अलावा इसमें 7.0 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरिफायर, रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर और पैडल शिफ्टर भी दिया गया है।

6ऋ में कंपनी ने पैनारोमिक सनरूफ दिया है।

नई Creta में कंपनी ने 10.25 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम स्क्रीन, USB चार्जिंग सॉकेट, रियर विंडो सनशेड, रियर हेडरेस्ट, लैदर अपहोल्स्टरी, पिछली सीट पर रिक्लाइन फीचर, LED रीडिंग लैंप और कूल्ड ग्लव बॉक्स को भी शामिल किया गया है। इसके AC वेंट का डिजाइन काफी अलग और बेहतर है। इसके इंटीरियर में आपको Bose कंपनी के 8 स्पीकर और साउंड सिस्टम भी मिलते हैं।

मिलेंगे ये खास फीचर्स: 7.0 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। जो कि आपके सफर को आरामदेह बनाने में पूरी मदद करता है। इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जिंग, पैनारोमिक सनरूफ इस SUV को और भी बेहतर बनाते हैं। एक्सटीरियर में कंपनी ने बडे कास्कैडिंग ग्रिल और LED हेडलाइट्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) को शामिल किया है।

2020 Hyundai Creta में डुअल टोन इंटीरियर शामिल किया गया है, जो कि ब्लैक और बीज कलर में है।

इंजन: नई Hyundai Creta को कंपनी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ पेश कर रही है। यह एसयूवी 1.5 लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जो कि 115hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में भी कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके तीसरे इंजन विकल्प के तौर पर इसमें 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है जो कि 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है।