2020 Hyundai Creta Launching : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारत में आज अपनी मिड साइज एसयूवी क्रेटा को लॉन्च करने जा रही है। क्रेटा को लॉन्च से पहले करीब 10,000 बुकिंग मिल चुकी है। इस कार की बुकिंग हुंडई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 25,000 रुपये की राशि देकर की जा सकती है। बता दें, क्रेटा को भारतीय बाजार में कुल 5 वेरिएंट E, EX, S, SX और SX Plus में पेश किया जाएगा। नई क्रेटा के टॉप-एंड वेरिएंट को SX प्लस नाम दिया जाएगा, जो अन्य Hyundai कारों पर SX (O) हुआ करता है।

2020 Hyundai Creta को कंपनी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। जिसमें एक  1.5 लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 115hp की पावर जेनरेट करेगा। वहीं इसके डीजल वर्जन में भी कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके तीसरे इंजन विकल्प के तौर पर इसमें 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है जो कि 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। बता दें, ये पॉवरट्रेन वर्तमान में किआ सेल्टोस में भी उपलब्ध हैं।

फीचर्स की बात करें तो 2020 हुंडई क्रेटा में वर्तमान मॉडल में मिलने वाले फीचर्स के अलावा रिमोट इंजन स्टार्ट / स्टॉप, रिमोट एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें, रियर-सीट हेडरेस्ट कुशन, वायरलेस चार्जिंग, साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड, पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनारोमिक सनरूफ इस SUV को और भी बेहतर बनाते हैं।

2020 क्रेटा की कीमत से आज पर्दा उठाया जाएगा। बता दें, वर्तमान में इस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं लॉन्च के बाद यह कार भारत में मारुति एस-क्रॉस, जीप कम्पास, टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।