Yamaha MT-15  Price, Features: यामहा मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन बाइक Yamaha MT-15 को आज लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को अपनी लोकप्रिय बाइक एमटी 09 का डिजाइन और स्टाइल दिया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इसे अपनी मशहूर बाइक YZF-R15 V3.0 से कम कीमत में लांच किया है। ये बाइक आर15 से 3,000 रुपये सस्ती है।

नई Yamaha MT-15 में कंपनी ने 155 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने अपनी आर15 में भी किया था। ये इंजन बाइक को 19.3 बीएचपी की पॉवर और 14.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है।

कई मायनो में ये बाइक R15 से मिलती जुलती है। इसमें भी डेल्टाबॉक्स फ्रेम का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस बाइक के सस्पेंशन को बेहतर बनाने के लिए इसमें टेलेस्कोपिक फॉर्क और मोनो शॉक दिया गया है। जो कि लांग ड्राइव के दौरान भी आपको आरामदेह सफर का अहसास कराते हैं।

कंपनी ने इस बाइक में सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है। जो कि इसकी कीमत के कम होने का प्रमुख कारण है। वहीं यामहा आर15 में कंपनी ने ड्यूअल चैनल ABS का इस्तेमाल किया था। इस बाइक में कंपनी ने 10 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है। इसके अलावा इसमें 155 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस और इसका कुल वजर 138 किलोग्राम है। ये बाइक भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 वी4, बजाज पल्सर एनएस 200 और केटीएम ड्यूक 125 को कड़ी टक्कर देगा।