Maruti Alto Vs Renault Kwid Comparison:  मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में अपनी Alto को नए इंजन और सेफ्टी फीचर्स से अपडेट करते हुए भारतीय बाजार में लांच किया है। नई अल्टो में इन फीचर्स और इंजन को शामिल किए जाने के बाद इसकी कीमत में भी इजाफा हुआ है। वहीं इस सेग्मेंट में अल्टो की सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली Renault Kwid को कंपनी ने पिछले साल अपडेट किया था। तो आइये जानते हैं कि एंट्री लेवल हैचबैक के तौर पर दोनों कारों में से कौन सबसे बेहतर है?

Maruti Alto का एक्सटीरियर: नई  Alto के एक्सटीरियर में कंपनी ने सबसे बड़ा बदलाव किया है। इसमें नए हनी कॉम्ब फ्रंट ग्रिल और नए बम्फर को शामिल किया गया है। इसमें नए और चौड़े एरयडैम दिए गए हैं। जो कि इस हैचबैक को पिछले मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा एग्रेसिव लुक प्रदान करते हैं।

Renault Kwid का एक्सटीरियर: रेनाल्ट क्विड को कंपनी ने पिछले साल त्योहारी मौसम में अपडेट किया था। जैसा कि डिजाइन के मामले में ये हैचबैक किसी कॉम्पैक्ट SUV की तरह दिखती है, इसका लुक लोगों को खासा पसंद आता है। फिलहाल कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में कोई भी बदलाव नहीं किया है लेकिन इसका डिजाइन कई मायनों में बेहद ही आकर्षक है।

Maruti Alto का इंटीरियर और फीचर्स: नई मारुति अल्टो के इंटीरियर में भी कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। इसमें अब आपको Alto K10 का डुअल टोन डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें नया इनफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया है, हालांकि ये ट्च स्क्रीन नहीं है लेकिन इसे आप ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं।

Renault Kwid का इंटीरियर और फीचर्स: रेनो क्विड में कंपनी ने फंकी डैशबोर्ड का प्रयोग किया है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। जो कि इस मामले में इसे मारुति अल्टो से बेहतर बनाते हैं इसके अलावा कार के भीतर बेहतरीन लेग रूम और हेड रूम भी दिया गया है।

Maruti Alto के सेफ्टी फीचर्स: नई मारुति अल्टो में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है जो कि सभी वैरिएंट में मिलते हैं। नई अल्टो में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।

Renault Kwid के सेफ्टी फीचर्स: रेनो क्विड में भी कंपनी कुछ सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसके टॉप वैरिएंट में आपको रियर पार्किंग कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा मारुति अल्टो की बॉडी स्ट्रक्चर को आने वाले सेफ्टी मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। वहीं Renault Kwid का बॉडी स्ट्रक्चर फ्रंट और साइड इम्पैक्ट के अनुसार बनाया गया है।

Maruti Alto और Renault Kwid का इंजन: नई मारुति अल्टो में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पारंपरिक इंजन का प्रयोग किया है। हालांकि कंपनी ने इसे नए बीएस6 मानकों के अनुसार तैयार किया है। जो कि कार को 47 BHP की पावर प्रदान करता है। इसमें कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। वहीं दूसरी ओर Renault Kwid 0.8 लीटर और 1.0 लीटर की दो अलग अलग इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। फिलहाल इसके इंजन को कंपनी ने अपडेट नहीं किया है और इसमें वही पुराने BS-4 इंजन का ही इस्तेमाल किया जा रहा है।

निष्कर्ष: रेनो इस समय अपनी क्विड के नए फेसलिफ्ट संस्करण पर काम कर रही है, और बहुत जल्द ही इसे नए भारत स्टैंडर्ड मानकों के ​अनुसार तैयार कर बाजार में लांच किया जाएगा। लुक, डिजाइन और कुछ आधुनिक फीचर्स के मामले में रेनो क्विड बेहतर है। वहीं मारुति अल्टो को कंपनी ने नए मानकों और सेफ्टी फीचर्स के अनुसार अपडेट कर बाजार में उतारा है, जो कि इसे पहले से और भी बेहतर बनाते हैं। मारुति अल्टो की शुरुआती कीमत 2.93 लाख रुपये और रेनो क्विड की शुरूआती कीमत 2.80 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।