जब आप 12 साल की उम्र के थें तो क्या करते थें? या फिर आपकी इच्छाएं क्या थीं? हालांकि इस बात को याद करने के लिए शायद आपको थोड़ी देर सोचना पड़े। जिसके बाद शायद आपको याद आये कि उस वक्त आप किताबों, स्कूली दोस्तों और खेल कूद में व्यस्त थें। लेकिन थाईलैंड की 12 साल की ‘नेतहनान’ ने इतनी कम उम्र में खुद के लिए 1.4 करोड़ रुपये की BMW 7 Series लग्जरी सिडान कार खरीदी है।
यदि आपको ऐसा लगता है कि ये कार उसके माता पिता या फिर अन्य घर वालों ने उसके लिए खरीदी है तो आप गलत हैं। दरअसल, नेतहनान ने ये कार खुद खरीदी है और अपने जन्मदिन के मौके पर इसे खुद तोहफे में दिया है। नेतहनान को महज 7 साल की उम्र से ही मेकअप का शौक था और उसने अपने इस शौक को हुनर में बदल दिया।
अब वो सोशल मीडिया पर मेकअप का ट्यूटोरियल क्लास चलाती है। नेतहनान की ट्यूटोरियल क्लास की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, फेसबुक पर उनके 8 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। इतना ही नहीं वो लंदन फैशन बीक 2018 में सबसे कम उम्र की मेकअप आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं।
बीते दिनों अपने जन्मदिन के मौके पर वो BMW के शोरूम गई और अपने लिए नई BMW 7 Series लग्जरी सिडान कार खरीदी। हालांकि वो इस कार को ड्राइव नहीं कर सकती हैं लेकिन खुद को तोहफा देने का ये तरीका उनके फॉलोवर्स को काफी पसंद आया है। उन्होनें सोशल मीडिया पर इस कार के साथ खुद की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, “HBD TO ME”
आपको बता दें कि, ये BMW 7 Series का लेटेस्ट जेनरेशन है और कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में खासा बदलाव किया है। नए बड़े किडनी ग्रिल और खुबसूरत टेल लैंप इस कार की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। कंपनी ने इस कार में 6.6 लीटर की क्षमता का V12 इंजन प्रयोग किया है जो कि 592 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 1.4 करोड़ रुपये है।