Yamaha ने अपनी 125cc स्कूटर रेंज को अपडेट करते हुए यामाहा ने फसीनो 125 एफआई हाइब्रिड (Fascino 125 Fi Hybrid), रे जेडआर 125 एफआई हाइब्रिड ( Ray ZR 125 Fi Hybrid) और यामाहा रे जेडआर स्ट्रीट रैली 125 एफआई हाइब्रिड (Ray ZR Street Rally 125 Fi Hybrid) का नया अवतार लॉन्च कर दिया है।
यामाहा ने इन तीनों स्कूटर को नए फीचर्स और लेटेस्ट तकनीक वाले इंजन के साथ मार्केट में उतारा है। इन तीनों स्कूटर में ई20 फ्यूल इंजन को दिया गया है जो कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहायक है इसके साथ ही यह तीनों इंजन अप्रैल से लागू होने वाले OBD2 स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं।
यामाहा 125 स्कूटर रेंज में मिलेंगे नए फीचर
यामाहा ने अपनी स्कूटर रेंज में फीचर्स को अपडेट करते हुए इसमें ब्लूटूथ इनेबल वाई कनेक्ट एप को दिया है। इस ऐप के जरिए लास्ट पार्किंग लोकेशन, मल्टीफंक्शन नेविगेशन, रेव्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग, फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर और मेंटेनेंस रिकमंडेशन जैसे फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
यामाहा ने 125cc स्कूटर रेंज में दिए गए इंजन को बीएस6 मानकों के अनुरूप बनाया है जो एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित हैं। यह इंजन 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 10.3 एएम का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। इन हाइब्रिड इंजन के साथ कंपनी ने स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम दिया है।
इसके अलावा कंपनी ने इंजन से जुडे़ फीचर्स को अपडेट करते हुए इसमें ऑटोमेटिक स्टॉप सिस्टम को दिया है जो ट्रैफिक में खड़े रहने पर अपने आप ऑफ हो जाता है और एक्सलेट करने यानी रेस देने पर अपने आप स्टार्ट हो जाता है। साथ में इन बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच को भी जोड़ा गया है जो इस स्कूटर की परफॉर्मेंस को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा।