Tata Nano देश की सबसे कम कीमत वाली 5 सीटर कार है जिसे लखटकिया के नाम से भी पुकारा जाता है। टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रतन टाटा की ड्रीम कार टाटा नैनो को शुरुआत में काफी सफलता मिली थी लेकिन गुजरते वक्त के साथ इस कार की बिक्री गिरती गई और आखिरकार 2018 में कंपनी को इस कार का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा।

मगर मार्केट में अभी भी टाटा नैनो बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसमें 2018 तक के मॉडल शामिल हैं। अगर आप भी टाटा नैनो को पसंद करते हैं या इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए टाटा नैनो के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये कार आपको 50 हजार के बजट में मिल जाएगी।

Second Hand Tata Nano

सेकंड हैंड टाटा नैनो पर पहला ऑफर OLX वेबसाइट पर मिल रहा है। यहां टाटा नैनो का दिल्ली नंबर वाला 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है। सेलर की तरफ से इस कार पर कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा।

Used Tata Nano

यूज्ड टाटा नैनो पर मिलने वाली दूसरी डील DROOM वेबसाइट पर मौजूद है। यहां टाटा नैनो का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। इस कार की कीमत 60 हजार रुपये रखी गई है। इस कार को यहां से खरीदने पर फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

Tata nano Second Hand

टाटा नैनो सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली आज की तीसरी सस्ती डील QUIKR वेबसाइट पर मिल रही है। यहां टाटा नैनो का 2016 मॉडल लिस्ट किया है जिसकी कीमत 65 हजार रुपये रखी गई है। टाटा नैनो के इस सेकंड हैंड वेरिएंट पर सेलर की तरफ से कोई प्लान नहीं मिलेगा।

आवश्यक सूचना: टाटा नैनो के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल जानने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी कार को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी कार को ऑनलाइन खरीदने से पहले उसकी असली कंडीशन जरूर देख लें वरना खरीदने बाद कमी निकलने पर आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।