Electric Scooter की रेंज मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसमें कम कीमत से लेकर हाई रेंज तक के स्कूटर मौजूद हैं। जिसमे आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च हुए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो कम बजट में हाइटेक फीचर्स के साथ लंबी रेंज का दावा करते हैं।
Electric Vehicle Compare में आज हमारे पास है Okaya Fast F3 Vs Ola S1 Air जिसमें आप जानेंगे इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी पैक और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल। जिसके बाद आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकेंगे।
Okaya Fast F3 Vs Ola S1 Air कीमत में अंतर
ओकाया फास्ट एफ3 को कंपनी ने 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। ओला इलेक्ट्रिक के ओला एस1 एयर की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है। दोनों स्कूटर की कीमत को देखें तो ओला एस1 एयर, ओकाया फास्ट एफ3 से करीब 15 हजार रुपये सस्ता है।
Okaya Fast F3 Vs Ola S1 Air बैटरी किसकी बेहतर
ओकाया फास्ट एफ3 में 3.53 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। यह बैटरी LFP टेक्नोलॉजी वाली है जो वाटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी के अनुसार ये बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। ओला एस1 एयर में कंपनी ने 2.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ मिड ड्राइव आईपीएम इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। दोनों स्कूटर की बैटरी पैक में से ओकाया फास्ट एफ3 का बैटरी पैक ओला एस1 एयर से ज्यादा बेहतर है।
Okaya Fast F3 Vs Ola S1 Air रेंज किसकी ज्यादा है
ओकाया ईवी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ओकाया ईवी फास्ट एफ3 125 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। ओला एस1 एयर को लेकर ओला इलेक्ट्रिक दावा करती है कि सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 101 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है।
कंपनियों द्वारा बताई गई रेंज और टॉप स्पीड के मुताबिक, ओकाया फास्ट एफ3 सिंगल चार्ज पर ओला एस1 एयर से 24 किलोमीटर की ज्यादा की रेंज देता है लेकिन टॉप स्पीड के मामले में ओला एस1 एयर, ओकाया फास्ट एफ 3 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा आगे है।
Okaya Fast F3 Vs Ola S1 Air ब्रेकिंग सिस्टम
ओकाया फास्ट एफ 3 के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। ओला एस1 एयर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में ओला एस1 एयर, ओकाया फास्ट से ज्यादा बेहतर है।
Okaya Fast F3 Vs Ola S1 Air फीचर्स किसके दमदार
फीचर्स की बात करें तो ओकाया फास्ट एफ3 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, रिवर्स मोड, पार्किंग मोड जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।
ओला एस1 एयर में ब्लूटूथ, वाईफाई, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, कॉल एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, एक्सटर्नल स्पीकर, तीन ड्राइव मोड, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स को देखने के बाद ओला इलेक्ट्रिक का ओला एस1 एयर अपने विरोधी ओकाया फास्ट एफ3 से ज्यादा बेहतर और हाइटेक नजर आता है।