Maruti Suzuki ने सेडान सेगमेंट में मौजूद कार मारुति सियाज का अपडेट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सेडान में नए कलर ऑप्शन देने के साथ इसके सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया है। कंपनी नई मारुति सियाज 2023 (Maruti Ciaz 2023) को अपने प्रीमियम नेक्सा आउटलेट के जरिए बेचेगी। अगर आप भी इस सेडान को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इसकी कीमत, इंजन, फीचर्स और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
नई मारुति सियाज में क्या है नया अपडेट
मारुति सुजुकी ने 2023 Maruti Ciaz को डुअल कलर टोन के साथ पेश किया है। कंपनी ने डुअल टोन कलर स्कीम को इसके टॉप वेरिएंट अल्फा के साथ दिया है।
Maruti Ciaz 2023 कीमत क्या है ?
मारुति सुजुकी ने 2023 Maruti Ciaz के डुअल टोन मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.15 लाख रुपये है जो इसके जो इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में जाने पर 11.15 लाख रुपये रखी गई है।
Maruti Ciaz 2023 सेफ्टी फीचर्स में क्या है नया अपडेट
मारुति सुजुकी ने नई सियाज के मौजूदा फीचर्स को बरकरार रखते हुए कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, isofix चाइल्ड सीट एंकर्स को शामिल किया गया है।
Maruti Ciaz 2023 कलर ऑप्शन कितने हैं ?
मारुति सुजुकी ने New Maruti Ciaz के साथ 7 कलर में खरीदने का विकल्प दिया है जिसमें 3 नए डुअल टोन कलर ऑप्शन को दिया है। जिसमें ब्लैक रूफ के साथ रेड, ब्लैक रूफ के साथ ग्रे, ब्लैक रूफ विद ब्राउन का ऑप्शन शामिल है।
Maruti Ciaz 2023 इंजन और ट्रांसमिशन
नई मारुति सियाज 2023 के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को जोड़ा गया है। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
Maruti Ciaz 2023 माइलेज कितनी है
माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी दावा करती है कि Maruti Ciaz 2023 मैनुअल ट्रांसमिशन पर 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें