Compact suv segment की डिमांड कार सेक्टर में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में नए फीचर्स और डिजाइन वाली एसयूवी को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर एसयूवी के बारे में जो अपने डिजाइन, इंजन, फीचर्स और माइलेज को लेकर पसंद की जाती हैं।
Compact SUV Compare Report में आज हमारे पास है Hyundai Creta Vs Maruti Grand Vitara जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल जिसके बाद आप अपने लिए एक बेस्ट ऑप्शन चुन सकेंगे।
Hyundai Creta Vs Maruti Grand Vitara कीमत में अंतर
हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 10.84 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 19.13 लाख रुपये हो जाती है वहीं मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 19.65 लाख रुपये तक जाती है। अगर शुरुआती कीमत को बेस माना जाए तो ग्रैंड विटारा अपनी विरोधी हुंडई क्रेटा से करीब 44 हजार रुपये सस्ती है।
Hyundai Creta Vs Maruti Grand Vitara इंजन किसका दमदार
हुंडई क्रेटा में कंपनी ने तीन इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो (115PS/144Nm), दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल (115PS/250Nm) और तीसरा इंजन 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140PS/242Nm)है। कंपनी डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और टर्बो इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिया है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को दिया गया है। दूसरा इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जिसके साथ स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम को दिया गया है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ ईसीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के इंजन को देखने के बाद टेक्नोलॉजी के आधार पर देखा जाए तो मारुति ग्रैंड विटारा का हाइब्रिड इंजन हुंडई क्रेटा से ज्यादा बेहतर है।
Hyundai Creta Vs Maruti Grand Vitara में माइलेज किसकी ज्यादा
हुंडई क्रेटा की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि क्रेटा पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 16.8 और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। डीजल इंजन के मैनुअल वेरिएंट पर माइलेज 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।
मारुति ग्रैंड विटारा की माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी का दावा है कि ये एसयूवी माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट पर 19.38 और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर है। मारुति ग्रैंड विटारा के स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट की माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)और मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) की माइलेज को लेकर दोनों कंपनियों के दावों को ही मानें तो मारुति ग्रैंड विटारा की माइलेज हुंडई क्रेटा से ज्यादा बेहतर है।
Hyundai Creta Vs Maruti Grand Vitara में फीचर्स किसके बढ़िया
फीचर्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा में कंपनी ने 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार कनेक्टेड टेक, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स को दिया है।
मारुति ग्रैंड विटारा में मिलने वाले फीचर्स में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)और मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) के फीचर्स को देखने के बाद कह सकते हैं कि ग्रैंड विटारा के फीचर्स हुंडई क्रेटा से ज्यादा बेहतर हैं।