Budget 2023 Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में कुछ देर बाद 2023-24 के लिए मोदी सरकार का बजट पेश करने वाली हैं जिसमें रेलवे, कृषि, हेल्थ और एजुकेशन के अलावा ऑटो सेक्टर को लेकर भी कुछ बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। क्या हो सकती हैं वो बड़ी घोषणाएं और क्या होगा उनका प्रभाव यहां पढ़ें कंप्लीट डिटेल।

Budget 2023 ऑटो सेक्टर को मिल सकती है बड़ी राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑटो सेक्टर को बजट 2023-24 में बड़ी राहत दे सकती हैं जिसमें टैक्स और इम्पोर्ट ड्यूटी पर कुछ राहत की ख़बर हो सकती है। कोरोनो महामारी के चलते पिछले 3 साल के सुस्त पड़े ऑटो सेक्टर को बूस्ट देने के लिए आज ऑटो सेक्टर को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है ताकि ऑटो सेक्टर को वापस पटरी पर लाया जा सके।

Budget 2023 ईवी सेक्टर को मिलेगी सौगात

Budget 2023 में निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को बड़ी सौदात देते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लगने वाले टैक्स को कम करते हुए कार कंपनियों को कुछ राहत दे सकती हैं ताकि देश में मोदी सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने की परियोजना को जल्द से जल्द पूरे देश में लागू किया जा सके।

Budget 2023 FAME ।। सब्सिडी में मिल सकता ज्यादा फायदा

इलेक्ट्रिक व्हीकल को ट्रांसपोर्ट में बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली फेम ।। सब्सिडी भी शामिल है। बजट 2023 में इस सब्सिडी को जारी रखते हुए इसमें मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर इसमें कुछ नियमों की छूट दी जा सकती है ताकि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद को बढ़ावा मिले।

Budget 2023 वाहन स्क्रैप पॉलिसी को लेकर मिल सकती है राहत

देश में प्रदूषण की समस्या और सड़कों पर वाहनों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मोदी सरकार पुराने वाहनों को स्क्रैप किए जाने को लेकर एक बड़ी घोषणा कर सकती है। जिसमें पुरानी कारों के मालिकों को कुछ राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं।

Budget 2023 Nirmala Sitharaman