Budget 2023 को संसद में पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने प्रदूषण के मद्देनजर पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर जोर दिया है। वित्तमंत्री ने बताया कि 2011 की स्क्रैपिंग पॉलिसी के लिए सेंटर की तरफ से पर्याप्त बजट दिया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग को लेकर कहा कि प्रदूषण की चुनौती से निपटने के लिए ये बहुत जरूरी है।

Budget 2023 ऑटो सेक्टर को मिल सकता है बूस्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण की पुराने वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी पर जोर देने का असर ऑटो सेक्टर को बूस्ट के रूप में देखने को मिल सकता है। पुरानी गाड़ियों के सड़कों से हटने पर न सिर्फ प्रदूषण की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी बल्कि इससे नई कारों की बिक्री में भी बढ़त देखने को मिल सकती है।

कोरोना महामारी के चलते देश में कारों की बिक्री पिछले तीन सालों से काफी कम रही है जिसमें बजट 2023 में की गई घोषणा के चलते बढ़ोतरी देखने को मिल सकेगी।

Budget 2023 Live