Mahindra and Mahindra के सीईओ और आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर वंदे भारत से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है जो बेंगलुरू मैसूर (Bengaluru-Mysuru expressway) के नीचे से निकल रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया यूजर्स न सिर्फ इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं बल्कि भारत में तेजी से होते विश्व स्तरीय विकास कार्यों की सराहना भी कर रहे हैं।

दरअसल, आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया जो बेंगलुरू मैसूर के 10 लेन एक्सप्रेसवे का है जिसके नीचे से भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत गुजर रही है। इस वीडियो की खास बात है कि इसे ड्रोन से शूट किया गया है।

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, वंदे भारत ट्रेन के नीचे से गुजरने वाले नए बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का ड्रोन शॉट। यह दृश्य एक शक्तिशाली प्रतीक है कि वैश्विक स्तर का बुनियादी ढांचा भारत को कैसे बदल रहा है”

आनंद महिंद्रा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं जिसमें यूजर्स वंदे भारत के साथ साथ इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहे बदलावों की तारीफ करते नहीं थक रहे। आनंद महिंद्रा के द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को 24 घंटे के अंदर 1.7 मिलियन लोग देख चुके हैं और करीब 5 हजार लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं।

Bengaluru-Mysuru expressway

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 285.3 किलोमीटर है जिसे बनाने में 5,069 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हम निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सख्त हैं और किसी को भी इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कोई शक है तो वह हमसे मिले।

इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि इस एक्सप्रेस वे को फरवरी के अंतिम हफ्ते तक शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने का लक्ष्य 2024 तक रखा गया है।