Electric Scooter बनाने वाली कंपनी एम्पीयर ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर जील ईएक्स (Ampere Zeal EX) लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर पर एक आकर्षक ऑफर को भी जारी किया है।

यहां आप जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर  एम्पीयर जील ईएक्स (Ampere Zeal EX) की कीमत, रेंज, बैटरी पैक और फीचर्स की डिटेल के साथ इसपर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल।

Ampere Zeal EX कीमत क्या है

एम्पीयर जील ईएक्स को कंपनी ने 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। यह एक्स शोरूम कीमत मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के लिए रखी गई है। इन राज्यों के अलावा दूसरे राज्यों के लिए Ampere Zeal EX की एक्स शोरूम कीमत 75,000 रुपये तय की गई है।

Ampere Zeal EX पर ऑफर क्या है

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही इस पर एक ऑफर जारी किया है जिसमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर ग्राहक को कंपनी की तरफ से 6 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स को दिया जाएगा। Ampere Zeal EX पर जारी किया गया ये ऑफर 31 मार्च 2023 तक ही मान्य है।

Ampere Zeal EX बैटरी पैक और मोटर

एम्पीयर जील ईएक्स में कंपनी ने 2.3 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ कंपनी ने 1.8 kW क्षमता वाली BLDC तकनीक वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है। कंपनी के अनुसार, इस बैटरी पैक को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Ampere Zeal EX राइडिंग रेंज

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद एम्पीयर जील ईएक्स 120 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ कंपनी 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने का भी दावा करती है।

Ampere Zeal EX ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

एम्पीयर जील ईएक्स में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। स्कूटर के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को लगाया गया है।

Ampere Zeal EX के साथ मिलेंगे 4 कलर ऑप्शन

एम्पीयर जील ईएक्स को कंपनी ने तीन आकर्षक डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। इसमें पहला कलर स्टोन ग्रे, दूसरा कलर आइवरी व्हाइट और तीसरा कलर इंडिगो ब्लू है।