आज के समय में कई लोग गांव में ही रहकर अपना कारोबार कर रहे हैं और लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। अगर आप गांव में रहकर ही कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। आज हम आपको 3 शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं। इसमें डेयरी फार्मिंग से लेकर मशरूम की खेती तक का बिजनेस शामिल है। इन बिजनेस को आप गांव में रहकर ही शुरू कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं, आइए जानते हैं…

डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming)

गांवों में गाय या भैंस को पालना काफी आम बात है। आप 4-5 अच्छे दूध देने वाली गाय या भैंस को खरीदकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आपको इनके लिए चारा की भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। गांव में चारा काफी आसानी से मिल जाता है। दूध को आस-पास के शहरों, होटलों और मिठाई वालों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। कई लोग गांव में डेयरी खोलकर महीने में 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक कमा रहे हैं।

कम लागत, ज्यादा मुनाफा! बिना डिग्री के शुरू करें कम निवेश वाले ये 3 बिजनेस, तगड़ी होगी कमाई

सब्ज़ी और फल की खेती (Vegetable and Fruit Farming)

गावों की सबसे बड़ी ताकत खेत है। आप गांव में थोड़ी जगह लेकर मिर्च, गोभी, टमाटर, भिंडी जैसी सब्ज़ियां उगा सकते हैं। आज के वक्त में अधिकतर लोग ऑर्गेनिक सब्ज़ियां अधिक पसंद कर रहे हैं। इन सब्जियों की कीमतें भी थोड़ी अधिक होती है। आप इन सब्जियों को उगाकर फसल को मंडियों और शहर के रिटेल दुकानदारों को बेच सकते हैं। इससे अच्छी आमदनी हो सकती है।

SIP का जादू! 5,000 रुपये महीने निवेश पर इतने साल में बन जाएगा 3.5 करोड़ का फंड

मशरूम की खेती (Mushroom Farming)

अगर आप गांव में कोई कारोबार शुरू करने का सोच रहे हैं, आप मशरूम की खेती का खेती कर सकते हैं। मशरूम की खेती कम जगह और कम लागत में की जा सकती है। इसकी खेती के लिए अधिक जगह की जरूरत नहीं होती है। आप इसे बस एक कमरे में भी उगा सकते हैं। इसकी खेती में लगने वाला खाद गेहूं या चावल के भूसे और कुछ केमिकल्स को मिलाकर खाद तैयार किया जाता है, इस खाद को बनने में करीब 1 महीने का समय लगता है। शहरों में मशरूम की डिमांड काफी अधिक होती है। मार्केट में काफी अच्छी कीमत में मशरूम बिकती है। ऐसे में इससे बढ़िया मुनाफा भी कमाया जा सकता है। कई लोग इसकी खेती करके महीने के लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं।