विदेशों में कमजोरी के रुख के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज (शुक्रवार, 19 अगस्त) सोने का भाव 100 रुपए बढ़कर 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने से चांदी 185 रुपए गिरकर 46,465 रुपए प्रति किग्रा रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि त्यौहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी रही। उन्होंने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक के एक नीति निर्माता ने कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अब इतनी मजबूत हो गई है कि इसमें ब्याज दर वृद्धि की जा सकती है। सिंगापुर में सोने के भाव 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,345.80 डॉलर प्रति औंस रह गए। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 100-100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,250 रुपए और 31,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
विगत तीन दिनों के कारोबार में इसमें 100 रुपए की तेजी आई थी। गुरुवार (18 अगस्त) को ‘रक्षा बंधन’ के अवसर पर बाजार बंद रहा। हालांकि, सीमित सौदों के कारण गिन्नी की कीमत 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बनी रही। दूसरी ओर चांदी तैयार 185 रुपए की गिरावट के साथ 46,465 रुपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 100 रुपए घटकर 46,160 रुपए किलो रह गई। इस बीच चांदी सिक्का लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।