Budget 2026: जनवरी का महीना शुरू हो गया है। नए साल के शुरू होते ही बजट की तैयारियां भी तेजी से शुरू हो जाती है। हर वर्ष बजट का मौसम आते ही आम आदमी के मन में ढेरों सवाल और उम्मीदें जन्म ले लेती हैं। कोई चाहता है कि इनकम टैक्स में राहत मिले, तो कोई महंगाई पर लगाम देखने की उम्मीद करता है। कई लोग यह भी सोचते हैं कि काश उनकी आवाज सीधे सरकार तक पहुंच सके।
आपकी यह सोच अब सिर्फ सोच नहीं, बल्कि हकीकत बन सकती है। Union Budget 2026-27 की तैयारियों के बीच केंद्र सरकार ने आम जनता से सुझाव आमंत्रित करने की पहल की है। इसका मकसद बजट को और ज्यादा समावेशी, व्यावहारिक और जनहितकारी बनाना है। इस पहल के जरिए नौकरीपेशा, व्यापारी, किसान, छात्र, स्टार्टअप्स और आम नागरिक अपनी समस्याएं, जरूरतें और सुझाव सरकार तक पहुंचा सकते हैं।
सरकार ने X पोस्ट के जरिए दी जानकारी
सरकार ने MyGov के आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर नागरिकों से कहा है कि ‘केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए अपने सुझाव दें और समावेशी विकास के लिए नीतियां बनाने में मदद करें। इसका मतलब है कि आप सरकार तक टैक्स, महंगाई, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य या किसी भी मुद्दे पर आप अपनी राय पहुंचा सकते हैं।
Ladli Behna Yojana News: 32वीं किस्त कब होगी जारी? इन लाड़ली बहनों के अटक सकते हैं 1500 रुपये
कैसे पहुंचा सकते हैं सरकार तक अपनी बात?
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट MyGov.in पर जाना होगा।
– यहां होम पेज पर दिखाई दे रहे Activities फिर Discuss वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
– अब आपको Union Budget 2026-27 का बैनर दिखाई देगा।
– इस बैनर पर आपको क्लिक करना है।
– इसके बाद आपको लॉगिन टू पार्टिसिपेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और लॉगिन करना है।.
– अब आपके सामने एक कमेंट बॉक्स खुलेगा, उसमें आप अपने सुझाव लिख सकते हैं।
– पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आप Union Budget 2026 – 2027 के लिए अपने सुझाव 16 जनवरी तक सरकार तक पहुंचा सकते हैं।
कब पेश होता है यूनियन बजट?
हर वर्ष 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री संसद में यूनियन बजट पेश करती हैं। इस वर्ष 1 फरवरी को रविवार पड़ रहा है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसके बावजूद भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उसी दिन बजट पेश कर सकती है।
