BUDGET 2026: आगामी बजट की तैयारियां शुरू हो गई है। आम तौर पर बजट 1 फरवरी को पेश होता है। हर साल लगभग हर सेक्टर को बजट से काफी उम्मीदें होती है। कई लोग बजट को लेकर सुझाव भी देते हैं। आगामी केंद्रीय बजट के लिए उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने भी सुझाव दिया है। पीएचडीसीसीआई ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को राहत देने के लिए ब्याज सब्सिडी योजना को फिर से शुरू करने और ‘मुद्रा’ ऋणों की सीमा बढ़ाने जैसे प्रमुख उपायों के सुझाव दिए हैं।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHCCI) ने कहा कि ये सुझाव MSMEs की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने, उन पर नियामकीय बोझ कम करने और उन्हें ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से दिए गए हैं।

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का रास्ता- आयात घटाओ, निर्यात बढ़ाओ: नितिन गडकरी बोले- कृषि कचरा बनेगा भारत की ताकत

उद्योग मंडल ने बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से लिए जाने वाले नए और अतिरिक्त ऋणों पर दो प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के साथ ब्याज अनुदान योजना को फिर से शुरू करने की सिफारिश की है। उसका तर्क है कि कम ब्याज दरों से ऋण चुकाने में अनुशासन सुधरेगा और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।

इसके अलावा, संगठन ने वित्त वर्ष 2026-27 के बजट में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत दिए जाने वाले कर्जों की सीमा बढ़ाने का भी सुझाव दिया है। इसके तहत ‘शिशु’ श्रेणी में ऋण सीमा को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये और ‘किशोर’ श्रेणी में इसे पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की मांग की गई है।

India GDP: सर्विस सेक्टर के दम पर FY26 में 7.4% की दर से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था, MoSPI का अनुमान

पीएमएमवाई के तहत ‘शिशु’, ‘किशोर’, ‘तरुण’ और ‘तरुण प्लस’ श्रेणियां लाभार्थी उद्यमों की विकास अवस्था और वित्तीय जरूरतों को दर्शाती हैं।

पीएचडीसीसीआई ने स्टार्टअप फर्मों के लिए कोषों का कोष के जरिये इक्विटी निवेश बढ़ाने, एमएसएमई सुविधा परिषदों का दायरा मध्यम उद्यमों तक बढ़ाने और हरित एवं आधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए ऋण-संबद्ध पूंजी सब्सिडी योजना की निवेश सीमा एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये करने की भी सिफारिश की है।

इसके साथ ही, उद्योग संगठन ने 10 करोड़ रुपये तक के वार्षिक कारोबार वाले सूक्ष्म उद्यमों को अनिवार्य कर ऑडिट से छूट देने की मांग की है, जिससे अनुपालन लागत में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद जताई गई है।

भाषा