Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (31 जनवरी 2025) कई दिनों के बाद रौनक देखी गई। आर्थिक सीमक्षा 2024-25 पेश होने के बाद स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में तेजी आई। निवेशकों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा 1 फरवरी, शनिवार को पेश होने वाले बजट से उम्मीद दिखी और बाजार आज बंपर बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार बंद होने के समय दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex (बीएसई सेंसेक्स) और NSE Nifty (एनएसई निफ्टी) हरे रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 740.76 अंक चढ़कर 77,500.57 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 258.90 अंक बढ़कर 23,508.40 अंक पर बंद हुआ।

Budget 2025 LIVE Updates: काउंटडाउन शुरु, कल पेश होगा मोदी 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट, हर बड़ी अपडेट जानें यहां

आर्थिक समीक्षा के बाद बाजार में तेजी

संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा के अनुसार, मजबूत बुनियादी बातों, संतुलित राजकोषीय समेकन और स्थिर निजी खपत के दम पर भारत के वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3-6.8 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है।

लार्सन एंड टुब्रो के तीसरी तिमाही के अनुकूल नतीजों और आर्थिक समीक्षा से वृद्धि तेज करने वाले बजट की उम्मीद से बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 740.76 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,500.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 846.15 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 258.90 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,508.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 297.3 अंक तक चढ़ गया था।

Economic Survey 2024-25 Full Document: आर्थिक समीक्षा लोकसभा में पेश, ऐसे डाउनलोड करें डॉक्युमेंट, जानें हर छोटी-बड़ी डिटेल

शुक्रवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2024-25 में अनुमान जताया गया है कि मजबूत बुनियाद, सूझ-बूझ वाली राजकोषीय मजबूती की रूपरेखा और निजी खपत बने रहने के साथ देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत रह सकती है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘आर्थिक समीक्षा से यह संकेत मिलता है कि बजट आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला होगा। इससे बाजार में तेजी आई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और प्रमुख कंपनियों के उम्मीद से बेहतर वित्तीय नतीजों से भी तेजी को समर्थन मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाजार को उम्मीद है कि खपत को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत कर में कटौती के साथ रोजगार सृजन के लिए कदम उठाये जाएंगे। राजकोषीय घाटे में कटौती करके लेकिन बुनियादी ढांचे के खर्च को बढ़ावा देकर सरकार बाजार में संभावित सुधार के लिए रास्ता तैयार कर सकती है।’’

समीक्षा में कहा गया, ‘‘…घरेलू अर्थव्यवस्था के मूल तत्व मजबूत बने हुए हैं, जिसमें मजबूत बाह्य खाता, संतुलित राजकोषीय समेकन और स्थिर निजी खपत शामिल है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच रहेगी।’’

Sensex पर इन शेयरों को नुकसान-फायदा

सेंसेक्स की कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 4.31 प्रतिशत मजबूत हुआ। बुनियादी ढांचे और इंजीनियरिंग कंपनी का एकीकृत लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 3,359 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। नेस्ले के शेयर में भी 4.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4.94 प्रतिशत बढ़कर 688.01 करोड़ रुपये रहने की सूचना से इसका शेयर चढ़ा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईटीसी और मारुति भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ आईटीसी होटल्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे। पूरे जनवरी माह में बीएसई सेंसेक्स 638.44 अंक नुकसान में रहा, जबकि निफ्टी में 136.4 अंक की गिरावट आई। छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.83 प्रतिशत उछला जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित बीएसई मिडकैप 1.76 प्रतिशत मजबूत हुआ।

एशियाई बाजारों का क्या है हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। वहीं चीन में शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग अवकाश के कारण बंद रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान तेजी रही। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 4,582.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.64 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 226.85 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 86.40 अंक के लाभ में रहा था। शनिवार को 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। इस कारण शेयर बाजार शनिवार को खुले रहेंगे।