केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025 को आम बजट पेश किया। 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। बजट में वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। अब 12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान यह बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है। अब बड़ी बात है कि दिल्ली सरकार को कितना बजट मिला है?
बता दें कि बजट में दिल्ली सरकार को पिछली बार से 100 करोड़ रुपये अधिक दिए गए हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी इसे निराशाजनक बजट बता रही है। वित्त वर्ष 2025-26 में दिल्ली को 1348 करोड़ रुपये मिले हैं। 1348 करोड़ में से 968 करोड़ रुपये रेवेन्यू के रूप में दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से मिलेगा, जबकि 380 करोड़ रुपये की राशि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए लोन और एडवांस के रूप में दिए जाएंगे। पिछले साल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और एडवांस के रूप में दिल्ली सरकार को 280 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं दो करोड़ रुपये सिख दंगा पीड़ितों की मदद के लिए दिल्ली सरकार को मिलेगा।
दिल्ली पुलिस को मिली इतनी राशि
वहीं इस बजट में दिल्ली पुलिस के लिए दिल्ली सरकार से काफी अधिक राशि आवंटित की गई है। दिल्ली पुलिस के लिए बजट में 12,259 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। दिल्ली एम्स को 5200 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जो केंद्र के अंतर्गत आता है। केंद्र सरकार ने नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को बजट में 2918 करोड़ रुपये दिए हैं। बता दें कि इसी कारपोरेशन के तहत दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत का संचालन हो रहा है।
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य और सुरक्षा बजट में वृद्धि की गई है। केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले पांच अस्पतालों को 9821 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यह सभी अस्पताल दिल्ली में संचालित होते हैं।
मिडिल क्लास आबादी को मिलेगी राहत
इस बजट से दिल्ली सरकार की मिडिल क्लास आबादी को काफी राहत मिलेगी। दिल्ली में 37 लाख लोग ऐसे हैं, जो टैक्स भरते हैं। ऐसे में जो बजट पेश हुआ है, उसमें उन्हें कुछ ना कुछ छूट मिली है। अब दिल्ली चुनाव पर इसका कितना असर होगा, ये तो वक्त ही बताएगा।