केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किए बजट में किसानों से लेकर महिलाओं तक के लिए बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स नहीं देना होगा। इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना पड़ता था। स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75 हजार रुपये ही रखा गया है। इसका मतलब यह है कि 12,75,000 रुपये तक वेतन पाने वाले लोगों को टैक्स नहीं देना होगा।

क्या है नया आयकर स्लैब ?

इनकम टैक्स रेट
0-4 लाख शून्य
4-8 लाख 5%
8-12 लाख 10%
12-16 लाख 15%
16-20 लाख20%
20-24 लाख 25%
24 लाख रुपये से अधिक30%

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा है कि बीमा क्षेत्र में FDI को 74 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया जाएगा। मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे, FY26 के लिए वित्तीय घाटे का लक्ष्य 4.4 प्रतिशत करने, देश में 125 शहरों के लिए नई उड़ान योजना शुरू करने, अगले साल 10 हजार सीटें मेडिकल कॉलेज और अस्तपालों में बढ़ाए जाने सहित कई बड़े ऐलान किए गए हैं।

Budget 2025 LIVE:12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, EV होगी सस्ती, किसानों के लिए बड़े फायदे, पढ़ें हर अपडेट…

इसी के साथ देश में एक नया इनकम टैक्स कानून बनेगा। इसके लिए सरकार अगले हफ्ते विधेयक लेकर आएगी। निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव के कारण डायरेक्ट टैक्स में 1 लाख करोड़ रुपये और इनडायरेक्ट टैक्स में 2,600 करोड़ रुपये की छूट देगी। 

बजट को लेकर सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष की ओर से कई प्रतिक्रियाएं आई हैं। सत्ता पक्ष का कहना है कि यह आम आदमी को बड़ी राहत देने वाला बजट है जबकि विपक्ष ने इस बजट को बेहद निराशाजनक बताया है। 

Budget 2025: 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं, वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दिल में हमेशा मध्यम वर्ग रहता है। 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं होने से मिडिल क्लास को फायदा होगा। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को लेकर कहा, “यह बजट विकसित भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है। यह एक समग्र बजट है और ऐसा बजट जो भारत को आगे ले जाएगा और न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा।” 

मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत: धामी

बजट को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे मिडिल क्लास को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के सभी वर्गों किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों का उत्थान करने वाला है। 

Kisan Credit Card Limit: किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, KCC की लिमिट 3 से बढ़ाकर होगी 5 लाख

पिछले 10 साल का सबसे कमजोर बजट: गोगोई

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि ‘यह पिछले 10 साल का सबसे कमजोर बजट है। हम कुंभ में हुई भगदड़ पर संसद में चर्चा चाहते हैं। इंडिया एलायंस ने वॉकआउट कर दिया और हमें अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि चर्चा होगी या नहीं। हम चर्चा चाहते हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।” शिव सेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘यह मिडिल क्लास की जीत है, इसका मुख्य कारण लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 240 सीटों पर सिमट जाना है। पिछले 10 सालों में मिडिल क्लास की यही मांग थी और आज उनकी बात सुनी गई है और इसलिए मैं इसका स्वागत करती हूं।’

इसके अलावा सरकार ने कपड़े का सामान सस्ता करने, मोबाइल फोन की बैटरी (लीथियम बैटरी पर छूट) सस्ती करने, इलेक्ट्रिक कार के दाम कम होने, मोबाइल फोन, LED TV, EV कार के सस्ते होने, टेक रिसर्च के लिए फेलोशिप देने सहित कई ऐलान किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- Budget 2025: बिहार की बल्ले-बल्ले! बजट में निर्मला ताई ने किए 5 बड़े ऐलान