Union Budget 2025 Date and Time in India: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का यूनियन बजट (Union Budget 2025) पेश करने के लिए तैयार हैं। आम बजट सरकार के खर्च और कमाई का पूरा लेख-जोखा होता है। जैसे आप अपने घर खर्च और कमाई का एक बजट बनाते हैं और यह तय करते हैं कि कमाई-खर्च के बाजद आखिर में कितनी बचत होगी, वैसे ही सरकार भी आम बजट बनाती है। बजट 2025 मोदी 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट होगा। आपको बताते हैं Budget 2025 के समय, तारीख और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर डिटेल…

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट होगा। पिछला बजट लोकसभा चुनाव के बाद 23 जुलाई 2024 को पेश किया गया था। देश के बजट को लेकर लगातार लोगों में उत्साह बना हुआ है और Google Search Trends में भी ‘budget 2025 date’ लगातार ट्रेंड कर रहा है। आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट,सोशल वेलफेयर प्रोग्राम और टैक्स रिफॉर्म जैसे सेक्टर पर फोकस किया जा सकता है।

LIVE Updates: मोबाइल फोन हो सकते हैं सस्ते, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जनता को बड़ी उम्मीदें

Budget 2025 Date

इस बार वित्त मंत्री 1 फरवरी (शनिवार) को मोदी सरकार 3.0 का दूसरा यूनियन बजट पेश करेंगी। हमेशा की तरह बजट को संसद पटल पर रखा जाएगा और सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का संबोधन शुरु हो जाएगा।

Budget 2025 Livestreaming

बजट 2025 को आप मोबाइल, टीवी और लैपटॉप पर लाइव देख सकेंगे। Budget 2025 को संसद, दूरदर्शन और संसद टीवी के आधिकारिक चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा सरकार के विभिन्न ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और X (Twitter)अकाउंट पर भी बजट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

अगर आप बजट पेश होने के बाद बजट डॉक्युमेंट्स को देखना चाहते हैं तो केंद्र सरकार के आधिकारिक वेब पोर्टल indiabudget.gov.in पर डॉक्युमेंट एक्सेस कर पाएंगे।

इसके अलावा सभी यूनियन बजट दस्तावेज जिसमें ऐनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट (मुख्य बजट दस्तावेज), Demand For Grants (DG), फाइनेंस बिल को यूनियन बजट मोबाइल ऐप (Union Budget Mobile App) पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।