Union Budget 2025 Date and Time In India: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2025 यानी शनिवार को यूनियन बजट 2025 पेश करेंगी। इस बजट से देश के मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में लोग यह जानना चाह रहे हैं कि बजट किस समय संसद के पटल पर रखा जाएगा। बता दें कि 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री बजट भाषण शुरू करेंगी। यह मोदी सरकार 3.O का दूसरा यूनियन बजट होगा। इस बजट को आप संसद टीवी या फिर सरकारी चैनल दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं। वहीं सरकार के अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इसको लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
आम लोग भी हासिल कर सकते बजट डॉक्युमेंट्स
वहीं अगर आप बजट डॉक्युमेंट्स को देखना चाहते हैं तो इसे भी देख सकते हैं। बजट पेश होने के बाद केंद्र सरकार के आधिकारिक पोर्टल indiabudget.gov.in पर डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दिए जाएंगे, जिसे आम लोग भी एक्सेस कर सकेंगे।
मोदी सरकार के बजट से महिलाओं और बुजुर्गों को भी बड़ी उम्मीद है। मोदी सरकार बजट में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को लेकर बड़े ऐलान कर सकती है। वहीं मिडिल क्लास को भी सरकार राहत दे सकती है। बजट में इनकम टैक्स में छूट से लेकर स्टैंडर्ड डिडक्शन तक बढ़ाया जा सकता है।
इनकम टैक्स को लेकर हो सकती बड़ी घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजट में न्यू टैक्स रिजीम के तहत 10 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों के लिए इनकम टैक्स फ्री करने का ऐलान कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि बजट में एक नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा हो सकती है। यह 25% का टैक्स स्लैब होगा, जो 15 लाख से 20 लाख तक की कमाई वालों पर लगेगा।
जानें अभी किस हिसाब से लगता है इनकम पर टैक्स
- 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की कमाई पर 5%
- 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये तक की कमाई पर 10%
- 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की कमाई पर 15%
- 10 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये तक की कमाई पर 20%
- 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की कमाई पर 25%
- 15 लाख रुपये और उससे अधिक की कमाई पर 30%