वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक तीन करोड़ घर बनाए गए हैं और अगले 5 साल में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाये जायेंगे। जिन घरों पर सोलर पैनल लगाये जायेंगे, उन्हें हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल सकेगी। ऐसे में सरकार के अनुसार हर परिवार के 15 से 18 हजार रुपये साल में बचेंगे।

एक करोड़ लखपति दीदी बन चुकी

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार सभी लक्ष्य पूरे कर रही है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं और अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। 9 करोड़ महिलाएं 83 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ चुकी हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवर सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के साल होंगे।

बढ़ेगी मेडिकल कॉलेजों की संख्या

निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमारी सरकार विभिन्न विभागों के तहत मौजूदा अस्पताल के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है। इस उद्देश्य के लिए मुद्दों की जांच करने और सिफारिशें करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी।”

निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन सड़क से बाहर होंगे और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा। ई बस को भी बढ़ावा दिया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के तहत काम हो रहा है। देश में तीन नए रेल कॉरिडोर बनेंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे और समुद्र मार्ग को भी जोड़ने पर सरकार काम करेगी। यात्रियों के लिए ट्रेनों में सुविधा भी बढ़ाई जाएंगी।

जुलाई में हमारी सरकार विकसित भारत का रोडमैप पेश करेगी- वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण ने कहा, “जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी। यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा। कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी।”