Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। हालांकि, इस बजट में चौंकाने जैसा कुछ भी नहीं है। देश में कुछ महीनों बाद लोकसभा चुनाव होने हैं, उसको लेकर इस बजट में केंद्र सरकार की तैयारी जरूर नजर आती है।

अंतरिम बजट में की गईं घोषणाओं के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर, जीडीपी का 3.5 प्रतिशत होगा। कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 11.1 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही राज्यों के विकास के लिए 75,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा। आइए हम आपको बताते हैं बजट की वो मुख्य पांच बातें जो 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।

बजट की 5 मुख्य घोषणाएं-

  1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में महिला, गरीब, किसान और युवाओं पर खासा फोकस किया गया।
  2. सभी आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को आयुष्मान भारत हेल्थ केयर स्कीम का फायदा देने की घोषणा की गई है।
  3. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दो करोड़ से ज्यादा घर बनाए जाएंगे।
  4. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सरकार सार्वजनिक और निजी निवेश को बढ़ावा देगी।
  5. इंफ्रास्ट्रक्टर खर्च में भारी बढ़ोतरी की घोषणा- कैपिटल एक्सपेंडिचर खर्च में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 11 फीसदी का इजाफा किया और इसके लिए 11.11लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।