Budget 2024 FM Nirmala Sitharaman Speech Highlights in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उनका कहना है कि पहले की तरह ही नए टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट जारी रहेगी। वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में जानकारी दी कि 2 करोड़ लोगों को पीएम आवास ग्रामीण योजना के तहत फ्री आवास मिलेगा। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि 40000 आम रेल की बोगियों को वंदे भारत के स्टैंडर्ड पर अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने बजट भाषण (Budget 2024)में कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य युवा, अन्नदाता, गरीब और नारी सशक्तिकरण है। पढ़ें बजट की हर बड़ी अपडेट…
Interim Budget 2024 LIVE: Watch Here |
Budget 2024 Key Points and Highlights LIVE: Watch Here
Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से जुड़ी हर अपडेट लाइव
Budget Expectations LIVE: अखिल भारतीय व्यापार संघ के अध्यक्ष सतीश बंसल ने कहा, “अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो आजादी मिलने के बाद से किसी भी सरकार ने छोटे व्यापारियों के लिए कुछ भी बड़ा नहीं किया है। छोटे कारोबारियों की यही मांग है कि एमएसएमई सेक्टर को राहत मिलनी चाहिए।”
VIDEO | Budget Expectations: “If I would be honest, no government has done anything big for the small businessmen since we have got Independence. Small businessmen only have this demand that the MSME sector should get relief,” says Satish Bansal, All India Vyapar Sangh president.… pic.twitter.com/Rr3rf5wrgx
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी। बजट डॉक्यूमेंट्स संसद पहुंच चुके हैं।
VIDEO | Budget documents reach Parliament.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Modi 2.0 government's last Budget before the general elections, later today.#Budget2024WithPTI pic.twitter.com/e7SqtCvo5T
बजट अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा था- हम सभी बचपन से गरीबी हटाओ के नारे सुनते आ रहे थे। अब हम जीवन में पहली बार बड़े पैमाने पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं। नीति आयोग के अनुसार, मेरी सरकार के एक दशक के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं।
देश के अंदर ही बनने वाले सामानों पर जो टैक्स लगता है, उसे एक्साइज ड्यूटी कहते हैं। अब इसे GST में शामिल कर लिया गया है।
अंतरिम बजट की कॉपीज संसद पहुंची। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अपना छठा बजट
#WATCH | Interim Budget copies arrive in Parliament, Finance Minister Nirmala Sitharama to present her sixth straight budget today pic.twitter.com/I19rEcQmQx
— ANI (@ANI) February 1, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की मंजूरी लेने के लिए राष्ट्रपति भवन रवाना हो चुकी हैं।
बजट आने से पहले रेलवे स्टॉक्स में तेजी देखी गई है। IRFC, Rail Vikas Nigam Ltd. और IRCTC जैसे शेयर करीब 3 प्रथिशत तक चढ़े
#WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the interim budget today pic.twitter.com/irGtbAcPbP
— ANI (@ANI) February 1, 2024
वित्त मंत्रालय में निर्मला सीतारमण
बता दें कि संविधान में अंतरिम बजट को लेकर किसी तरह का प्रावधान नहीं है। आमतौर पर सरकार लोकसभा चुनाव से पहले बजट सत्र में अंतरिम बजट पेश करती है। इसे Vote on Account भी कहा जाता है। इस बजट में चुनाव होने और नई सरकार बनने तक के सरकारी खर्चों का अस्थाई फाइनेंशियल ब्लूप्रिंट मिलता है। सरकार फंक्शनिंग और सर्विसेज में अगली सरकार बनने तक किसी तरह की कमी ना हो, इसके लिए ही अंतरिम बजट में फंड रिलीज किए जाते हैं। आमतौर पर बड़ी घोषणाएं करने से सरकार बचती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 9.15 बजे संसद पहुंचेगी। सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें बजट को मंजूरी मिलेगी। सुबह 11 बजे संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होगा। इसके बाद शाम 4 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा।
राजकीय सहायता या सबवेंशन सरकार द्वारा किसी संस्था या सेक्टर को दिए जाने वाला अनुदान या मदद है। यानी किसी सेक्टर को ब्याज पर लोन
बजट से किसान बड़ी आस लगाए बैठे हैं। पश्चिमी यूपी के किसान गन्ने के कम समर्थन मूल्य से परेशान हैं। किसानों की मांग है कि गन्ने का समर्थन मूल्य 425 रुपये से 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। कई किसानों का कहना है कि सरकार ने बजट कम कर दिया है जिसके चलते किसान समृद्धि योजना का फायदा मिलने वाले किसानों की संख्या कम हुई। MSP किसानों के लिए आज भी बड़ा मुद्दा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पहले से वहां मौजूद हैं। यहां वित्त मंत्री बजट बनाने वाली टीम और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी। उसके बाद वह राष्ट्रपति भवन जाएंगी। जहां राष्ट्रपति से बजट 2024-25 के लिए मंजूरी ली जाएगी।
सब्सिडी यानी छूट, सरकार से दी जाने वाली आर्थिक सहायता है। आमतौर पर नकद भुगतान या टैक्स कटौती के रूप में दी जाती है।
सरकार की कमाई कम है और खर्च अधिक है। यानी सरकार घाटे में है तो यही अंतर राजकोषीय घाटा यानी फिस्कल डेफिसिट है।
कई टैक्सपेयर्स की मांग है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की जाए। स्टैंडर्ड डिडक्शन पहले 40000 रुपये होता था लेकिन 2019 में यह लिमिट बढ़ाकर 50,0000 की गई।
किसी वित्तीय वर्ष में सरकार का खर्च कितना होगा और उसे टैक्स के जरिए कितना राजस्व प्रापत होगा, इसके अनुमान को बजट अनुमान कहते हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार पांच बजट पेश किए हैं। छठवें बजट के साथ ही वह अरुण जेटली, पी. चिदंबरम, यशवंत सिन्हा और मनमोहन सिंह जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। इन सभी वित्त मंत्रियों ने लगातार 5 बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाने वाला यह छठवां बजट होगा।
अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।
आज पेश होने वाला बजट अंतरिम है। इसे Vote on Account भी कहा जाता है। यानी इस बजट में कोई बड़ी घोषणा होने की उम्मीद कम है।
टैक्स कटौती/छूट नई टैक्स व्यवस्था के तहत उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए विभिन्न खर्चों की कटौती के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने की उम्मीद टैक्सपेयर्स कर रहे हैं।
आज सुबह 11 बजे संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट संबोधन।
निर्मला सीतारमण मोदी 2.0 कार्यकाल का छठा बजट पेश किया। बजट भाषण में FM ने कहा कि सरकार खासतौर पर महिला, युवाओं, अन्नदाता और गरीबों के सशक्तिकरण पर ध्यान दे रही है। पीएम मोदी ने भी अंतरिम बजट को सबके लिए बढ़िया बजट बताया है। Budget 2024 अंतरिम बजट है। बजट 2024 में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया।
