Budget 2024 FM Nirmala Sitharaman Speech Highlights in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उनका कहना है कि पहले की तरह ही नए टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट जारी रहेगी। वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में जानकारी दी कि 2 करोड़ लोगों को पीएम आवास ग्रामीण योजना के तहत फ्री आवास मिलेगा। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि 40000 आम रेल की बोगियों को वंदे भारत के स्टैंडर्ड पर अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने बजट भाषण (Budget 2024)में कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य युवा, अन्नदाता, गरीब और नारी सशक्तिकरण है। पढ़ें बजट की हर बड़ी अपडेट…
Interim Budget 2024 LIVE: Watch Here |
Budget 2024 Key Points and Highlights LIVE: Watch Here
Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से जुड़ी हर अपडेट लाइव
किसान रोजगार के 10 लाख नए अवसर
सोलर रूफ टॉप वाले 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली
हमारी सरकार ने अलग मत्स्यपालन विभाग शुरू किया
डेयरी किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा
पीएम आवास योजना ग्रामीण 3 करोड़ घर का लक्ष्य पूरा करने की तरफ
अगले पांच साल में 2 करोड़ और घर बनेंगे
1 करोड़ सोलर रूफटॉप पैनल वाले घरों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, 15 से 18000 तक बचत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, “हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है।”
54 लाख लोगों को री-स्किल किया
आम लोगों की आमदनी 50 प्रतिशत बढ़ी
महंगाई ज्यादा नहीं बढ़ रही
2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य
हमने कारगर रणनीति अपनाई है
परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के आधार पर काम कर रहे हैं।
GST से एक राष्ट्र, एक बाजार
दिव्यांगो को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
2023 में युवाओं ने खेलों में इतिहास रचा
मुश्किल वक्त में G20 की अध्यक्षता और आयोजन किया
अगले 5 सालों में हम 2047 तक विकसित भारत का सपना देखेंगे
संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए…ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास महिलाओं को मिले हैं।”
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, “हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।”
उन्होंने कहा, “…भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा है, भारत के लोग आशा के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं। जब हमारी सरकार – पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में- 2014 में सत्ता संभाली तब देश को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने उन चुनौतियों पर सही तरीके से काबू पाया…”
देश में 15 नए AIIMS बनाए गए
54 लाख लोगों को री-स्किल किया गया
देश में तीन तलाक को खत्म किया गया
पीएम आवास में 70 प्रतिशत महिलाओं को घर मिले
किसानों के लिए हर साल पीएम किसान योजना से हर साल 8 करोड़ किसानों को फायदा।
34 लाख करोड़ रुपये सीधे गरीबों के खातें में दिए गए
पीएम फसल बीमा योजना के तहत 4 करोड़ किसानों को फायदा
2047 तक देश को विकसित देश बनाएंगे
हमने भ्रष्टाचार खत्म किया
पांच प्रण अमृतकाल का आधार
MSP के जरिए किसानों की आय में बढ़ोत्तरी
पीएम जन-मन योजना दूरदारज के जरूरतमंद आदिवासियों तक पहुंची
गरीब कल्याण से देश का कल्याण
गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता हमारे चार स्तंभ। उनकी जरूरत, भलाई हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता
गरीब कल्याण, देश का कल्याण
किसानों की आर्थिक आय को बढ़ाया
भाई-भतीजावाद को खत्म किया
विकास के कामों को गांव-गांव तक पहुंचाया।
सामाजिक न्याय पर खास जोर
देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन देकर खाद्यान्न की समस्या दूर की गई
देश में नौकरी के अवसर बढ़े
सभी जरूरतमंद लोगों तक फायदे पहुंचाने पर जोर
रिकॉर्ड समय में कल्याणकारी योजनाएं पूरी कीं
पिछले 10 सालों में हमने सबको हर घर जल, सबको कुकिंग गैस देने की कोशिश की
80 करोड़ लोगों को फ्री राशन
लोगों को रोजगार के नए मौके मिले
गांवों में विकास पर जोर
हमारी सरकार का सर्वांगीण, सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी पर जोर
जनता को विकास का फायदा हो रहा है
पिछले 10 सालों में सकारात्मक बदलाव हुए
सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र
कोरोना के बाद हमारी इकोनॉमी तेजी से बढ़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू।
बजट सबसे लिए अच्छा होगा। देश के लिए बढ़िया बजट होगा। कैबिनेट बैठक में बोले पीएम मोदी
महिलाओं, किसानों के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान। महिला किसान सम्मान निधि की रकम दोगुनी हो सकती है।
डिजिटल तरीके से पेश होगा बजट। 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट यानी लेखानुदान को मंजूरी दे दी। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लेखानुदान को मंजूरी दी गयी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर बाद 11 बजे लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह चुनाव के पहले पेश होने वाला अंतिम बजट होगा।
थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अंतरिम बजट। मोदी कैबिनेट ने संसद में हुई बैठक में लगाई बजट पर मुहर
Budget 2024: Sitharaman calls on President Murmu before arrival in Parliament
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2024
Read @ANI Story |https://t.co/T3hlpiNHLf
DroupadiMurmu #NirmalaSitharaman #InterimBudget2024 #Budget2024 #Parliament #RashtrapatiBhavan pic.twitter.com/McqXEWe4dv
लीथियम आयन बैटरी
वर्तमान में ज्यादातर ईवी निर्माता लिथियम आयन बैटरी के लिए विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर हैं, जिसे देखते हुए इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लिथियम आयन बैटरी के भारत में प्रोडक्शन को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकती हैं।
FAME II सब्सिडी योजना समाप्त होने के बाद, सरकार FAME III सब्सिडी योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में योजना को पेश कर सकती है, जिसमें सरकार सार्वजनिक और साझा परिवहन का इलेक्ट्रिफिकेशन करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ FAME III सब्सिडी योजना को भी पेश कर सकती है।
भारत में लोकल फोर वोकल और मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार बजट 2024 में विदेशों से निर्यात होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगा सकती है, ताकि देश के ईवी निर्माताओं को नए अवसर मिल सके। ईवी निर्माताओं को उम्मीद है कि सरकार अगर विदेशी इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स बढ़ाती है, तो इसका सबसे ज्यादा फायदा नए स्टार्टअप को होने वाला है जिनको मार्केट में एक प्रतिस्पर्धी माहौल मिलेगा।
इंडियन ओवरसीज बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम नरेंद्र कहते हैं, “यह एक अंतरिम बजट है। इसलिए पहले फोकस वाले जो भी क्षेत्र थे, मुझे भरोसा है कि वे जारी रहेंगे।”
VIDEO | Budget Expectations: "This is an interim budget. So whatever the earlier focus areas were there, I trust that they will continue," says M Narendra, former Chairman and Managing Director, Indian Overseas Bank.#Budget2024WithPTI pic.twitter.com/hvZOHa5kLS
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट लिए बृहस्पतिवार को संसद पहुंचीं। वह पिछले तीन वर्षों की तरह अंतरिम बजट 2024-25 को कागज रहित प्रारूप में पेश करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने जाने से पहले उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय के बाहर तस्वीर खिंचवाई। इस मौके पर वह नीले रंगी की साड़ी पहने नजर आईं।
"Union Minister of Finance and Corporate Affairs Smt Nirmala Sitharaman along with Ministers of State Dr Bhagwat Kishanrao Karad and Shri Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting… pic.twitter.com/kGeeqpAcyH
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
थोड़ी देर में मोदी 2.0 कार्यकाल का छठवां बजट पेश किया जाएगा। कैबिनेट बैठक से मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट भाषण देंगी।
बजट को मंजूरी देने के लिए संसद में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है।
बजट टैबलेट के साथ संसद पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman carrying the Budget tablet arrives at Parliament, to present the country's interim Budget pic.twitter.com/yMLD10p3aK
— ANI (@ANI) February 1, 2024
Budget Expectations LIVE: मध्य प्रदेश के एक किसान कहते हैं कि किसानों को मोदी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं। वर्तमान में हमारे पास जबलपुर में बहुत सारे किसान मटर का उत्पादन कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें पर्याप्त बिक्री राशि नहीं मिलती है। हमें उम्मीद है कि सरकार उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए सही बाजार उपलब्ध कराएगी।
VIDEO | Budget Expectations: “The budget will be announced today. Farmers have huge expectations from the Modi government. Presently, we have a lot of farmers doing pea production in Jabalpur, however, they don’t receive a sufficient selling amount. We hope that the government… pic.twitter.com/kIHmhQRghY
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार अंतरिम बजट पेश करने के लिए ब्लू साड़ी पहनकर घर से निकलीं हैं। चुनाव आने वालले हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने भी बुधवार को लोगों से कहा था कि नई सरकार बनने पर हम ही पूर्ण बजट बनाएंगे। रिकॉर्ड छठी बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
आज सबकी निगाहें वित्त मंत्री सीतारमण के अंतिम बजट पर हैं। लोगों को बड़ी उम्मीदे हैं। हालांकि, यह एक अंतरिम बजट है। मिडिल क्लास को उम्मीद है कि टैक्स छूट की सीमा को 10 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। इन बदलावों से टैक्सपेयर्स को फायदा हो सकता है। GST नेट में विस्तार होने की उम्मीद है। बता दें कि वित्त मंत्रा पहले ही संकेत दे चुकी हैं इस बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी।
निर्मला सीतारमण मोदी 2.0 कार्यकाल का छठा बजट पेश किया। बजट भाषण में FM ने कहा कि सरकार खासतौर पर महिला, युवाओं, अन्नदाता और गरीबों के सशक्तिकरण पर ध्यान दे रही है। पीएम मोदी ने भी अंतरिम बजट को सबके लिए बढ़िया बजट बताया है। Budget 2024 अंतरिम बजट है। बजट 2024 में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया।
