वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है। बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स स्लैब की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये पहले जैसी ही रहेंगी।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई टैक्स योजना के तहत अब 7 लाख तक की आय वाले करदाताओं के लिए कोई टैक्स देनदारी नहीं है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में 2.2 लाख तक की आय वाले करदाताओं के लिए कोई टैक्स देनदारी नहीं थी।

नई टैक्स व्यवस्था में टैक्स स्लैब

  • 3 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
  • 3-6 लाख रुपये तक की आय पर 5 फीसदी टैक्स (सेक्शन 87ए में टैक्स छूट)
  • 6-9 लाख रुपये की आय पर 10 फीसदी टैक्स
  • 9-12 लाख रुपये की आय पर 15 फीसदी टैक्स
  • 12-15 लाख रुपये की आय पर 20 फीसदी टैक्स
  • 15 लाख से अधिक की आय पर 30 फीसदी टैक्स

पुरानी टैक्स व्यवस्था में टैक्स स्लैब

  • 2.5 लाख रुपये तक की आय पर बेसिक छूट टैक्स छूट मिलती है
  • 2.5 से 5 लाख रुपये तक की आय पर 5 फीसदी टैक्स
  • 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स
  • 7.5 लाख से 10 लाख रुपये की आय पर 20 फीसदी टैक्स
  • 10 लाख रुपये से ज्यादा की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगता है

कितनी सैलरी पर कितना लगता है टैक्स, जानिए इस वीडियो में

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार सभी लक्ष्य पूरे कर रही है। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि एक करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं और अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। 9 करोड़ महिलाएं 83 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ चुकी हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवर सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन सड़क से बाहर होंगे और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा।